बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में आज गुरुवार को पांच विभाग के बजट को पारित कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री बजट को सत्र के 13वें दिन सदन के पटल पर रखेंगे। इसमें स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन शामिल है। सेकेंड हाफ में इसे पास कराया जाएगा।
गुरुवार को भी लालू प्रसाद से ED की पूछताछ का मामला सत्ता पक्ष की ओर से उठाया जा सकता है। इससे सदन में हंगामा होने के आसार हैं। वहीं, विपक्षी पार्टियों की ओर से गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।
बुधवार को नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों में हुई बात
बजट सत्र के 12वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों में बात हुई। मुख्यमंत्री ने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से इशारों में पूछा था- ‘दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो।’ मुख्यमंत्री का इशारा देखकर तेजस्वी भी हंस दिए थे।
इधर, दोनों की इशारेबाजी के दौरान मंत्री विजय चौधरी भी मुस्कुराते दिखे।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव विभागीय बजट पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘अब बिजली उपभोक्ता को 15 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी। यह 1 अप्रैल से लागू होगा।’ फिर सदन से ऊर्जा विभाग के 13 हजार 484 करोड़ का बजट पारित किया गया।
3 मार्च को भी इशारे में की थी बात
इससे पहले 3 मार्च को डिप्टी CM सम्राट चौधरी सदन में बजट पेश कर रहे थे। उस दौरान भी सदन में मुख्यमंत्री और तेजस्वी के बीच इशारों में बात हुई। CM ने पूछा- ‘क्या चबा रहे हो।’ इस पर तेजस्वी ने कहा, ‘पल्स चॉकलेट खा रहा हूं।’
तेजस्वी से स्पीकर बोले- वहां रहता तो लड़ लेता
सदन में बुधवार को हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और तेजस्वी यादव के बीच हल्की बहस हुई थी। इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने तेजस्वी से कहा था, ‘बढ़िया है पटना में रहता है। वहां रहता तो लड़ लेता।’
इस पर तेजस्वी हंसने लगे। फिर सदन में खड़े होकर कहा था- ‘हाजीपुर में रोड रहेगा, तब न वहां के लोग यहां आएंगे।’
नीतीश ने तेजस्वी से इशारों में पूछा-दाढ़ी क्यों नहीं बनाते:सदन में दोनों के बीच फिर हुई इशारेबाजी; बिहार में 15 पैसे सस्ती होगी बिजली
बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज 12वां दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में इशारों में बात हुई। मुख्यमंत्री ने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से इशारों में पूछा- ‘दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो।’ मुख्यमंत्री का इशारा देखकर तेजस्वी हंस दिए।







