नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज 20 जुलाई को NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रिलीज हुआ है। इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है।
दरअसल, 18 जुलाई को NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने हुई तीसरी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी। कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं।
नीट यूजी का रिजल्ट उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in/NEET/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं. NEET स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, कैटेगरी, समग्र स्कोर, प्रतिशत स्कोर, कैटेगरी रैंक और योग्यता स्थिति जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. स्कोरकार्ड में उम्मीदवार की अखिल भारतीय रैंक भी दिखेगी.
इस साल करीब 23 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी. रिजल्ट जारी करने का फैसला गुरुवार (18 जुलाई) को पीठ ने लिया था. अगली सुनवाई सोमवार को सुबह 10:30 बजे होगी और उम्मीद है कि लंच से पहले यह पूरी हो जाएगी. न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने केंद्र के इस रुख पर भी सवाल उठाया कि हजारीबाग में प्रश्नपत्रों का कथित लीक होना परीक्षा शुरू होने से महज एक घंटे पहले हुआ था और इसे बेबुनियाद बताया है.
NEET UG Result 2024 ऐसे करे चेक
नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
कोर्ट ने कहा था- रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए। हम सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे। ताकि दोपहर तक हम निष्कर्ष निकाल सकें। हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाहते हैं।
क्यों जारी हो रहे हैं स्टेट वाइस रिजल्ट ? रिजल्ट सेंटर या स्टेट वाइज जारी करने के पीछे सुप्रीम कोर्ट का क्या मकसद है? इससे स्टूडेंट्स को क्या फायदा मिलेगा? इन सवालों के जवाब हमने जाने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट विराग गुप्ता से..

सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया था
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था- काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी। CJI ने कहा – हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को तीसरी सुनवाई थी
NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीसरी सुनवाई थी। इससे पहले 8 जुलाई और फिर 11 जुलाई को सुनवाई हुई थी। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें रखीं। याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा हैं।







