रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दरभंगा पहुंचे है। यहां वो शिवनगर घाट स्थित हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मिथिला परंपरा के अनुसार मिथिला पाग-चादर और माला से स्वागत किया गया। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इससे पहले, राजनाथ सिंह सीवान पहुंचे थे। यहां उनके स्वागत में आए बीजेपी कार्यकर्ताओं से सुरक्षाकर्मियों ने गुलदस्ता छिन लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने राजनाथ सिंह को गुलदस्ता देने से मना कर दिया।
रक्षा मंत्री जिले के परी वाटिका में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री मंगल पांडे के साथ साथ सारण कलस्टर के चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य शामिल हुए। सदस्यों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का प्रमाण लेकर आया हूं। सभी बीजेपी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से यही कहना है कि नरेंद्र मोदी ने प्रणाम भेजा है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी 2014 से सत्ता में है, लेकिन आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है। हमने बूथ कमेटी बनाई है। बूथ कमेटी के सदस्यों को सक्रिय भूमिका में रहना है। बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि हर पदाधिकारी को पांच बूथ देखना है। इसलिए अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाए।
रक्षामंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। हम 11वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गए हैं। हम इसी रफ्तार से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। बैठक खत्म होने के बाद वे दरभंगा आएंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
पुनौरा धाम में सीता की जन्मस्थली में की पूजा-अर्चना
इससे पहले, राजनाथ सिंह आज मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचे। राजनाथ सिंह ने पहले मंदिर में दर्शन किए उसके बाद सभा को संबोधित किया। इस बीच पत्रकार उनसे बार-बार एक ही सवाल पूछते रहे कि क्या पुनौरा धाम को भी अयोध्या जैसा सम्मान मिलेगा, लेकिन रक्षा मंत्री इस सवाल को टालते रहे।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां माता सीता के मंदिर के साथ तालाब भी है, यहां कुछ खिलेगा तो कमल का फूल ही खिलेगा। जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता बढ़ी है, देश में कोई कोना ऐसा नहीं है जहां कमल का फूल न खिले। राजनाथ सिंह ने कहा कि माता सीता की जन्मस्थली पर आकर बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है।

राजनाथ सिंह दरभंगा के शिवनगर घाट स्थित हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो 04:15 तक रहेंगे। इसके बाद 04:25 में कार्यक्रम स्थल से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 4:50 में एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।







