बिहार में एक तरफ जहां आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खेला होने की बात कह रहे थे, वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस और आरजेडी के कुछ एमएलए ने ही अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया. विश्वास प्रस्ताव हासिल करने के दिन तीन आरजेडी एमएलए ने पाला बदला, अब कांग्रेस के 2 और आजेडी के एक एमएलए बीजेपी के साथ हो गए हैं. इस खेल के बाद अब जेडीयू की तरफ से और बड़ा खेला होने की बात कही जा रही है.
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आने वाले 10 मार्च तक और 8-10 विधायक आरजेडी-कांग्रेस से एनडीए की तरफ आएंगे. पिंटू ने कहा कि तेजस्वी जी ने कहा था खेला होगा उनका कहना सही था लेकिन उनको यह नहीं पता था इतना बड़ा खेल उनके साथ हो जाएगा. आने वाले 10 दिनों के भीतर एक और बड़ा खेल होगा.
‘यात्रा पर निकले हैं 2-2 युवराज’
जेडीयू सांसद ने कहा कि इस वक्त दो युवराज अलग-अलग यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव विधानसभा छोड़कर यात्रा पर निकले हैं जबकि राहुल गांधी संसद छोड़कर यात्रा पर निकले थे. अब उनके मेंबर इन्हें छोड़कर अलग हो रहे हैं. सुनील पिंटू ने दोनों को नसीहत देते हुए कहा कि यात्रा से पहले जरूरी है अपने सभी विधायकों को जोड़ें.
दल बदलने पर सियासत तेज
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने सांसदों विधायकों को मान सम्मान इज्जत नहीं दे रही है. वहां हिमाचल के मंत्री कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो रही है. उनके विधायकों को मान सम्मान इज्जत नहीं मिलती है. इसलिए,जहां मान सम्मान मिल रहा है वहां जा रहे हैं. उधर कांग्रेस और आरजेडी ने पाला बदलने वाले एमएलए की विधानसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की है. फिलहाल, इस मुद्दे पर बिहार में सियासत जारी है. बिहार में कल ही कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक एमएलए बीजेपी के साथ हो गए हैं, ऐसे में जेडीयू सांसद के दावे से विरोधी खेमे के भीतर बेचैनी है