इस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार-पांच दिनों से बीमार चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल फीवर हुआ है, जिसके बाद से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने कि सलाह दी है. डॉक्टर लगातार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिनों दिल्ली की यात्रा पर भी थे। वहां से लौटने के बाद ही उनकी तबीयत कुछ बिगड़ गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लौटने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
सीएम नीतीश के कई कार्यक्रम स्थगित
जानकारी के मुताबिक, बदलते मौसम और ठंड की वजह से सीएम नीतीश की तबीयत कुछ बिगड़ी है। हालांकि, डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे। मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर आराम करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज पटना के दीघा घाट पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री का नालंदा में भी प्रोग्राम था। हालांकि अब अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उनके तय कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा है।
राजगीर महोत्सव का नहीं करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज एक कार्यक्रम नालंदा में होना था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज राजगीर महोत्सव में शामिल होना था, जहां वो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे। उन्हें राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करना था। यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे का था। हालांकि, अब उनके इसमें शामिल की संभावना नहीं है। उनकी जगह प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
विजय चौधरी करेंगे राजगीर महोत्सव का आगाज
गुरुवार यानी आज से ही तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की शुरुआत होनी थी। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करने वाले थे। हालांकि, जिस तरह से मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य प्रभावित हुआ, उनकी तबीयत खराब हुई उसे देखते हुए सीएम नीतीश का राजगीर दौरा टाल दिया गया है। अब विजय कुमार चौधरी इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने बताया कि मुंगेर में कार्यक्रम के दौरान ही नीतीश जी को फीवर आया था, पिछले दिन-चार दिनों से बुखार है. डॉक्टरों के अनुसार वायरल फीवर है, दो-चार दिन में ठीक हो जाएगा. फिलहाल डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे बुखार कम होने के साथ-साथ नीतीश कुमार की तबीयत में सुधार हो रहा है
गले में खराश और सर्दी-खांसी से परेशान हैं CM
जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बुखार के साथ-साथ सर्दी-खांसी और गले में खराश के कारण अधिक परेशान हैं. वहीं कल दोपहर से बुखार थोड़ा कम है. बताया जाता है कि नीतीश कुमार जब जब दरभंगा सेलौटे थे तब से ही उन्हें वायरल फीवर था. इसके पहले मुंगेर में जब मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए गए थे तो उन्हें हल्की सर्दी थी. हालांकि इसके बाद मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में भाग लेकर जब पटना पहुंचे उनका वायरल बुखार बढ़ गया था. फिलहाल नीतीश कुमार डॉक्टरों की निगरानी में हैं और लगातार स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. हालांकि सीएम घर से ही थोड़ा बहुत काम करते हुए बहुत जरूरी फाइलों का निपटारा भी कर रहे हैं.







