CM नीतीश कुमार आज (21 जनवरी) ‘समृद्धि यात्रा’ के पांचवे दिन सारण पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री 86.50 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और 450.30 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। छपरा में सबसे पहले CM नीतीश जीविका दीदियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे सिलाई केंद्र का उद्घाटन करने के साथ साथ केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ITI बॉयज केंद्र का उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार बिनतोलिया के पास निर्माणाधीन बस स्टैंड पहुंचेंगे। यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण में ₹536.80 करोड़ की कुल 69 योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें ₹450.30 करोड़ की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जबकि ₹86.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार 24 योजनाओं का उद्घाटन होगा. ये परियोजनाएं सड़क, स्वास्थ्य और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिले के विकास को नई रफ्तार देंगी.
जीविका दीदियों से CM करेंगे संवाद
CM नीतीश सुबह 11 बजे छपरा पहुंचेंगे। इसके बाद सबसे पहले जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। फिर सिलाई केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह सिलाई केंद्र जीविका दीदियों द्वारा संचालित किया जाएगा। इसको लेकर जीविका समूहों में काफी उत्साह है। इस केंद्र में तैयार किए गए कपड़े सारण के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह पहल जीविका दीदियों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है।
बॉयज ITI केंद्र का होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री आईटीआई बॉयज केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। यह ITI केंद्र मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। यहां इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल सहित कई ट्रेड से जुड़े मॉडर्न उपकरण लगाए गए हैं। इन डिवाइस के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीआई प्रशासन का कहना है कि इस केंद्र के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ट्रेनिंग मिलने के बाद युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। CM नीतीश कुमार एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लोगों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जीविका दीदियों द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारण में भारी उत्साह है. वे ₹537 करोड़ की योजनाओं का उपहार देंगे. जिससे छपरा एक विकसित शहर के रूप में उभरेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच पूरे जिले में चल रहे विकास कार्यों को इससे नई गति मिलेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुख्य कार्यक्रम बिंद टोलिया (छपरा हवाई अड्डा) में आयोजित होगा. यहां निर्माणाधीन नए बस स्टैंड के पास बने मंच से वे जनता को संबोधित करेंगे. इसी स्थल से मुख्यमंत्री रिमोट के माध्यम से ₹537 करोड़ की योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास भी संपन्न करेंगे.







