16 जनवरी, 2026 को पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ के अवसर पर स्टार्टअप की अवधारणा की प्रगति, भविष्य में इसके दायरे और भारत में स्टार्टअप के 10 वर्षों के सफर पर गहन चर्चा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन भार्गव हाउस, रोड नंबर 6, राजेंद्रनगर, पटना 800016 (समाज कल्याण समिति के सामने) में दोपहर 3 बजे से हुआ। पीएमए के सचिव इंजीनियर एम. के. दास ने अतिथियों का स्वागत किया और पीएमए के अध्यक्ष अधिवक्ता बसंत कुमार सिन्हा ने विषय का परिचय दिया। ‘लेडी फेयर’ के श्री ऋषिरंजन कुमार ने बताया कि कैसे उनके स्टार्टअप ने बिहार भर की ब्यूटीशियनों को नेटवर्क से जोड़कर उनके लिए आजीविका के अवसर खोले हैं। श्री हर्ष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन में अपने स्टार्टअप की सफलता की कहानी सुनाई। आई-ज्ञान एआई के निदेशक अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे उनका स्टार्टअप ‘स्कूल शिक्षण’ में एआई का उपयोग कर रहा है। पीएमए के प्रख्यात सदस्यों और अतिथियों, श्री राजीव भार्गव, डॉ. ए. के. वर्मा, डॉ. नीलेश नारायण, शांतनु प्रसाद, डेयरी विशेषज्ञ महेश्वर प्रसाद और डॉ. अनिल कुमार प्रसाद ने भारत में स्टार्टअप्स के 10 वर्षों के सफर और आगे की राह के बारे में सभा को संबोधित किया।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







