रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. यह साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी बनकर उभरी है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने रिलीज के बाद से ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महज तीन हफ्तों के अंदर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 600 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है और अब इसकी नजर 700 करोड़ के क्लब पर है. इस बीच रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को धूल चटा दी है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 22वें दिन यानी शुक्रवार को धुरंधर फिल्म ने 15 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के लिए तीसरा हफ्ता भी जबरदस्त रहा, जिसमें 173 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इससे पहले ‘धुरंधर’ ने अपने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़ की बंपर कमाई की थी. इस तरह धुरंधर फिल्म की कुल कमाई अब तक 648.50 करोड़ तक पहुंच गई है.
वर्ल्डवाइड धुरंधर ने 1000 क्लब में मार दी एंट्री
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने रिलीज के सिर्फ 21 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मारकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
भारत में कमाई के मामले में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने साल 2023 में 640 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इससे पहले यह ‘स्त्री 2’ (598 करोड़) और ‘छावा’ (601 करोड़) के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है.
इंडियन जासूस की कहानी है ‘धुरंधर’
बता दें कि आदित्य धर की फिल्म धुरंधर एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसे पाकिस्तान के ल्यारी में एक बलोच गैंग में घुसपैठ करने के लिए भेजा जाता है. फिल्म में रणवीर सिंह ने जसकीरत सिंह रंगी उर्फ हमजा अली मजारी नाम का रोल निभाया है, वहीं अक्षय खन्ना गैंग लीडर रहमान डकैत के दमदार किरदार में हैं. संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. धुरंधर का इसका सीक्वल ‘धुरंधर 2’, 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर हिंदी और सभी साउथ भाषाओं में रिलीज होगा.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि धुरंधर तीसरे वीक में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस
वीक 1- 218 करोड़ रुपए
वीक 2- 261.50 करोड़ रुपए
वीक 3- 189.30 करोड़ रुपए
तीसरे वीक में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म
धुरंधर- 189.30 करोड़
पुष्पा 2 हिंदी-107.75 करोड़
छावा-84.94 करोड़
स्त्री 2- 72.83 करोड़
बाहुबली 2 हिंदी- 69.75 करोड़
बता दें कि धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी और दानिश पंडोर ने भी काम किया। अब धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।