यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. इस मामले पर कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने साफ कहा है कि किसानों के साथ किसी भी तरह की लूट या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि मोतिहारी में सामने आए मामले में अब तक 87 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इन दुकानों पर यूरिया की अवैध बिक्री और अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें मिली थीं. जांच के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानदारों पर कानूनी कदम उठाया है.
मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि मुजफ्फरपुर में जो घटनाएं सामने आई हैं, उन पर भी कार्रवाई जारी है. जांच पूरी होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. मंत्री ने दो टूक कहा कि चाहे कोई भी हो, अगर वह कालाबाजारी में शामिल पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. रामकृपाल यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से प्रशासन और कृषि विभाग को लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
कोई भी शिकायत हो तो यहां करें
कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए एक शिकायत कोषांग बनाया गया है. अगर किसी किसान को यूरिया या अन्य खाद की कालाबाजारी, अधिक दाम वसूली या आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत हो, तो वह सीधे इस कोषांग में फोन कर सकता है. शिकायत मिलने के बाद तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे प्रशासन या शिकायत कोषांग से संपर्क करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उनके हित में हर संभव कदम उठाएगी.







