पटना सहित पूरे बिहार में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कोहरे और कोल्ड डे ने परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को गया का पारा 4 डिग्री पहुंच गया जो कि मनाली के तापमान के बराबर था। वहीं मंगलवार सुबह पटना, जहानाबाद, भागलपुर, जमुई, दरभंगा, खगड़िया, बक्सर समेत करीब 20 जिलों में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी 10 मीटर से कम रही।
शीतलहर के कारण पटना के सभी स्कूल 26 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं लखीसराय जिला प्रशासन ने 4 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। सारण में कोहरे के कारण एक बाइक, सीमेंट लटे ट्रक से टकराई, जिसमें छात्र की मौत हो गई। इधर, आरा में एक ट्रैक्टर पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। करीब 500 मीटर तक ट्रेन में फंसकर घसीटता रहा और इंजन में फंस गया। हालांकि किसी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 5 जिलों में कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में 4 जिलों का तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राजगीर सबसे ठंडा रहा।
ठंड के चलते पटना में 8वीं क्लास तक के स्कूल किए गए बंद
पटना डीएम त्यागराजन एसएम ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि ‘जिले में पड़ रही अत्याधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः वर्तमान स्थिति के कारण पटना जिले के सभी निजी, सरकारी, प्री स्कूल, आंगनबाड़ी में क्लास 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 26 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगाता हूं।’
पटना के डीएम त्यागराजन एसएम का आदेश
9वीं और उससे ऊपर की क्लास के लिए अलग आदेश
डीएम त्यागराजन एसएम ने कहा है कि क्लास 8 से ऊपर की क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 के बीच संचालित की जा सकती है। स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वो इस आदेश के अनुरूप ही शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करेंगे।
पटना के स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने ली राहत की सांस
पटना के मीठापुर में सुपर 30 स्कूल की निदेशिका चांदनी आनंद ने बताया कि पटना डीएम का ये कदम तारीफ के लायक है। स्कूल भी नहीं चाहता कि ठंड के इस खराब मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर पड़े। ऐसे में ये सही समय पर उठाया गया सही कदम है। वहीं सुपर 30 के दूसरे ब्रांच (किड्स) की प्रिंसिपल स्वेती ने कहा कि खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए ऐसे ठंड में स्कूल आना बहुत मुश्किल है। लिहाजा पटना के जिलाधिकारी का ये आदेश स्वागत योग्य है।
बता दें कि बिहार के कई जिलों में इन दिनों मौसम खराब है. लगातार कई जिलों में पारा गिर रहा है. मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कुहासा छाया रहेगा. फिलहाल प्रदेश के किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. धूप निकलने की संभावना भी नहीं दिख रही है. बीते सोमवार को पटना में धूप देखने को मिला था. मंगलवार को फिर सूर्य गायब हो गया.
कई दिनों से तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में हवा की स्थिति भी खराब है. मंगलवार की सुबह हाजीपुर में सबसे खराब हवा रही. यहां का एक्यूआई 258 दर्ज किया गया.







