यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया, यह मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है. यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरफ मामले को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. इसी बीच विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है. इस दौरान सीएम योगी ने साफ कहा कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है.
इसके अलावा आज विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर पांच घंटे चर्चा के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी इस सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. सपा आज कफ़ सिरप कोडीन और हवा में प्रदूषण समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. पार्टी की ओर इसके लिए बड़े स्तर पर की गई है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था
यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. राजस्व लेखा का व्यय 18369.30 करोड़ और पूंजी लेखे का व्यय 6127.68 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है, वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था.
हमारी सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी, कोडीन मामले पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल
कोडीन कफ सिरप पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया न किसी पार्टी का और न ही किसी नेता का. यह समझा जाता है कि दोषी व्यक्ति सभी आरोपों की जिम्मेदारी लेता है. कफ सिरप मामले के बारे में मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. समाजवादी पार्टी के नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों को सरकार ने सीधे विधानसभा में पेश किया है, जिससे पता चलता है कि किसके समाजवादी पार्टी से संबंध थे. यह खुलासा हुआ है कि योजना सभा का एक अधिकारी भी खातों के जरिए फंड घुमाने में शामिल था. यह सीधा सबूत है कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता इसमें शामिल हैं. जहाँ भी राज्य की सुरक्षा का सवाल होगा, हमारी सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी.
यूपी का सबसे बड़ा घोटाला है कोडीन कफ सिरप मामला- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
कोडीन कफ सिरप पर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “विधानसभा सत्र सिर्फ तीन दिनों तक सीमित कर दिया गया है क्योंकि बीजेपी सरकार के पास लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए उसने सदन का सत्र छोटा कर दिया है. कोडीन कफ सिरप मामला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है और इस सिरप की वजह से कई बच्चों की जान चली गई है. हम मांग करते हैं कि इस पूरी घटना की जांच एक मौजूदा जज से करवाई जाए, और राज्य सरकार उन सभी आरोपियों के घरों पर तुरंत बुलडोजर चलाए जिन्होंने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया. मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और सत्ताधारी पार्टी के कई नेता बहुत से लोग इस कफ सिरप घोटाले में शामिल हैं.
कोडिन वालों पर बुलडोजर चले तो चिल्लाना नहीं” सीएम योगी ने दिया जवाब, बोले – एक भी मौत नहीं हुई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप मामले पर यूपी विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है।
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया, यह मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है. यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरफ मामले को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. इसी बीच विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है. इस दौरान सीएम योगी ने साफ कहा कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है.
इसके अलावा आज विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर पांच घंटे चर्चा के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी इस सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. सपा आज कफ़ सिरप कोडीन और हवा में प्रदूषण समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. पार्टी की ओर इसके लिए बड़े स्तर पर की गई है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था
यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. राजस्व लेखा का व्यय 18369.30 करोड़ और पूंजी लेखे का व्यय 6127.68 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है, वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था.
हमारी सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी, कोडीन मामले पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल
कोडीन कफ सिरप पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया न किसी पार्टी का और न ही किसी नेता का. यह समझा जाता है कि दोषी व्यक्ति सभी आरोपों की जिम्मेदारी लेता है. कफ सिरप मामले के बारे में मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. समाजवादी पार्टी के नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों को सरकार ने सीधे विधानसभा में पेश किया है, जिससे पता चलता है कि किसके समाजवादी पार्टी से संबंध थे. यह खुलासा हुआ है कि योजना सभा का एक अधिकारी भी खातों के जरिए फंड घुमाने में शामिल था. यह सीधा सबूत है कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता इसमें शामिल हैं. जहाँ भी राज्य की सुरक्षा का सवाल होगा, हमारी सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी.
यूपी का सबसे बड़ा घोटाला है कोडीन कफ सिरप मामला- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
कोडीन कफ सिरप पर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “विधानसभा सत्र सिर्फ तीन दिनों तक सीमित कर दिया गया है क्योंकि बीजेपी सरकार के पास लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है, इसीलिए उसने सदन का सत्र छोटा कर दिया है. कोडीन कफ सिरप मामला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है और इस सिरप की वजह से कई बच्चों की जान चली गई है. हम मांग करते हैं कि इस पूरी घटना की जांच एक मौजूदा जज से करवाई जाए, और राज्य सरकार उन सभी आरोपियों के घरों पर तुरंत बुलडोजर चलाए जिन्होंने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया. मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और सत्ताधारी पार्टी के कई नेता बहुत से लोग इस कफ सिरप घोटाले में शामिल हैं.
कोडिन वालों पर बुलडोजर चले तो चिल्लाना नहीं” सीएम योगी ने दिया जवाब, बोले – एक भी मौत नहीं हुई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप मामले पर यूपी विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है।







