तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से किये गए पोस्ट की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है। उस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी है, जिसके जरिये सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है। लिखा है- “शर्म आ रही उनको मुख्यमंत्री कहते हुए।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर विपक्ष ट्रोल कर रहा है। विपक्ष एक वीडियो को शेयर करते हुए ऐसी ऐसी बातें लिख रहा, जो राजनीतिक माहौल में चर्चा का विषय बन गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसके साथ लिखा है कि, “ये महोदय जो महिला के चेहरे से नक़ाब खींच रहे हैं वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं।” “मुख्यमंत्री”…. कहते हुए भी शर्म आ रही है। यह भाजपा की संगति का असर है!







