लालू परिवार राबड़ी आवास खाली करने के मूड में नहीं है। सरकार ने पिछले दिनों उनको हार्डिंग रोड-39 नंबर बंगला अलॉट किया है।
10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में लालू-राबड़ी दो दशक से रह रहे हैं और अपने सुख-दुख बिताए हैं। यहां राजनीतिक तूफान उठे और थमे। इस आवास से लालू यादव ने कई फैसले भी लिए, जो पार्टी और संगठन को काफी मजबूत किया।
अब चर्चा है कि अगर राबड़ी आवास घर खाली करना पड़ा तो लालू प्रसाद नए आवंटित सरकारी आवास में जाएंगे या नहीं। राजद के सीनियर नेता के मुताबिक, लालू परिवार का नया ठिकाना उनका महुआबाग स्थित आवास होगा।
इसके अलावा लालू परिवार कोर्ट जाकर सरकार के नोटिस को चुनौती दे सकते हैं। अब सवाल उठ रहा कि लालू फैमिली की अगली मूवमेंट क्या होगी, क्या परिवार सरकार के आदेश का पालन करेगा या निजी आशियाने में मूव करेगा पढ़ें ये रिपोर्ट…
RJD नेता बोले- अब अपने घर जाना ही सही फैसला
RJD के वरिष्ठ नेता और लालू परिवार के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि, राबड़ी देवी अब किसी भी नए सरकारी आवास में जाने के मूड में नहीं हैं। अगर राबड़ी देवी को ये आवास खाली करना पड़ा, तो वे किसी और सरकारी मकान में नहीं जाएंगी। सीधे अपने महुआबाग में बन रहे निजी घर में शिफ्ट होंगी।
अब जानिए राबड़ी देवी के महुआबाग वाले घर के बारे में
राबड़ी देवी का नया निजी आवास दानापुर के महुआबाग इलाके में बन रहा है। यह आवास लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इंटीरियर का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह घर किसी बंगले से कम नहीं, बल्कि एक भव्य हवेली जैसा तैयार किया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी खुद रोज समय-समय पर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचते हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए बिल्डिंग के चारों ओर 10 से 15 फीट ऊंची मजबूत बाउंड्री है। आसपास कई अपार्टमेंट और इमारतें मौजूद हैं, लेकिन इस हवेली की चमक और आर्किटेक्चर सबका ध्यान खींच लेता है। कार्यकर्ता के लिए भी इस घर में पर्याप्त जगह रखा गया है। जहां वो आकर रुक सकते और अपने नेता से मिल सकते हैं।
8 बड़े बेडरूम, पूजा रूम के साथ आलीशान बन रहा घर
जानकारी के अनुसार, पूरा परिसर खुला, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस आवास में 8 बड़े बेडरूम, विशाल ड्रॉइंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा रूम, फैमिली लाउंज और अलग स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं।
इमारत के चारों ओर बड़ा ग्रीन जोन और खूबसूरत बगीचा विकसित किया जा रहा है। साथ ही मल्टी-व्हीकल पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
क्या कोर्ट का सहारा लेगा लालू परिवार
लालू परिवार इस मामले को हल्के में नहीं ले रहा है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, जैसे ही भवन निर्माण विभाग ने आवास बदलने की प्रक्रिया शुरू की, राबड़ी देवी ने तुरंत लीगल सलाह लेना शुरू कर दिया है। परिवार यह समझना चाहता है कि नोटिस के खिलाफ कौन-सा रास्ता सबसे मजबूत होगा।
संभावना है कि आवास खाली करने के आदेश पर लालू परिवार अदालत का रुख कर सकता है। साथ ही भवन निर्माण विभाग से ज्यादा समय यानी मोहलत मांगने की तैयारी भी चल रही है।
लालू ने कहा- नीतीश कुमार को नहीं करेंगे फोन
सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही राबड़ी आवास खाली करने की सूचना लालू प्रसाद यादव तक पहुंची, उनके करीबियों ने सुझाव दिया कि वे सीएम नीतीश कुमार से सीधे बात करें। लेकिन लालू ने इस सलाह को तुरंत खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा- हम बात नहीं करेंगे। जब उनको शर्म नहीं बची, तो हम क्यों फोन करें?







