रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरे में रूसी राष्ट्रपति से तेल खरीद के साथ रक्षा और व्यापार जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. अमेरिका के साथ जिस तरह के रिश्ते चल रहे हैं, उस हिसाब से पुतिन का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डिनर देंगी. इसके साथ ही द्विपक्षीय बातचीत भी होगी.
इस यात्रा से रूस और भारत के संबंध और मजबूत होंगे. हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर गए थे. उस दौरान उनका स्वागत करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि पुतिन की भारत यात्रा जल्द होगी. जयशंकर की यात्रा के कुछ दिन बाद ही अब पुतिन भारत आ रहे हैं.
पीएम मोदी से होगी पुतिन की मुलाकात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. पुतिन का भारत दौरा कई मायनों में खास होने वाला है. अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर टैरिफ लगा दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से रूस के साथ भारत के संबंधों पर की गई टिप्पणियों की वजह से ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति लंबे समय से भारत पर रूस से तेल खरीद रोकने को लेकर दबाव बना रहे हैं. कई बार बयान भी दे चुके हैं कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करेगा. हालांकि इन सब के बाद भी भारत रूस से तेल खरीद रहा है.
पिछले साल दो बार रूस गए थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में दो बार रूस की यात्रा की थी. वे एक बार BRICS समिट के लिए 22 अक्टूबर को रूस गए थे. इससे पहले जुलाई में भी मोदी ने दो दिन का रूस दौरा किया था. उसी दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता दिया था.







