मधेपुरा में मजदूर को थप्पड़ मारने के मामले में राजद विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है। पीड़ित मजदूर ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है।
बिहार के मधेपुरा शहर में नाला निर्माण कार्य के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। निर्माण कार्य में लगे मजदूर सोनू निगम ने राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर पर मारपीट की। अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। अररिया जिले के भीमा गांव निवासी सोनू ने अपने आवेदन में कहा है कि 23 नवंबर की रात पूर्णिया गोला चौक पर काम कर रहे थे, तभी विधायक करीब 10 लोगों के साथ पहुंचे और उन्हें थप्पड़ मारते हुए गाली-गलौज की।
गुणवत्ता को लेकर पूर्व में भी विधायक ने उठाया था सवाल
सोनू के अनुसार इससे पहले भी पूर्व मुखिया मुन्ना यादव द्वारा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से रुपये की मांग की जा चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद भय के कारण सभी मजदूर मौके से भाग गए। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने मामले में केस दर्ज होने की पुष्टि की है और जांच जारी है। बुडको के अंतर्गत पटना जेबी कंपनी द्वारा नाला निर्माण का काम किया जा रहा है। एक साथ शहर के कई स्थानों पर काम किया जा रहा है। नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सदर विधायक ने पूर्व में भी सवाल उठाया था।
72 करोड़ की लागत से हो रहा नाला का निर्माण
बता दें कि बुडको द्वारा 72 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों पर रविवार को विधायक प्रो. चंद्रशेखर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मजदूर के ट्रैक्टर लेकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विधायक के थप्पड़ मारने की बात भी सामने आई।
हालांकि, विधायक ने मारपीट से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने भीड़ से मजदूर को सिर्फ बचाया। विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा स्वीकृत इस योजना को किसी भी कीमत पर अनियमितता की भेंट नहीं चढ़ने दिया जाएगा।
NEET छात्रा रेप-मौत केस-SI रौशनी और दारोगा हेमंत झा सस्पेंड ,FSL रिपोर्ट ने बदल दी पूरी कहानी
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा के साथ रेप-मौत मामले में पुलिस ने चित्रगुप्त नगर थानेदार रौशनी कुमारी...






