नीतीश कुमार द्वारा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर देने के बाद अब बिहार की राजनीति का अगला फोकस विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर आ गया है. एनडीए के भीतर यह पद किसे मिलेगा, इसे लेकर दावेदारी और सक्रिय राजनीतिक कोशिशें तेज हो गई हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत और संयमित है, लेकिन दोनों प्रमुख दल-बीजेपी और जेडीयू अपने-अपने दावेदारों को आगे लाने में जुटे हैं. एनडीए के कुछ बड़े नेताओं के मुताबिक़, जल्द ही एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा जिसमें सभी 243 निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और उसके बाद अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. इसे लेकर राज्यपाल पहले ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त करेंगे जो नए सदस्यों को शपथ दिलाएगा. उसके बाद ही सदन में स्पीकर पद के लिए मतदान हो सकेगा.
अब स्पीकर चुनाव पर टिकी सबकी निगाहें
विधानसभा अध्यक्ष पद किसके पाले में?
विशेष सत्र से पहले सियासी गहमागहमी तेज
एनडीए की अंदरूनी बैठकों में तेज हुआ मंथन
जल्द तय होगा विधानसभा अध्यक्ष का नाम
बीजेपी के खाते में जा सकता है स्पीकर पद
माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद इस बार भी बीजेपी को मिलने वाला है। पार्टी के भीतर कुल 10 महिला विधायक हैं और बीजेपी के पास पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष की कुर्सी देकर बड़ा संदेश देने का अवसर है। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
इस संबंध में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि ‘मैं बीजेपी की कार्यकर्ता हूं। पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह मुझे स्वीकार्य है। हमने अपने लिए कभी कोई पद की मांग नहीं की, किसी पद की लालसा भी नहीं है। स्पीकर पद पर क्या होने वाला है, यह एनडीए का अंदरूनी मसला है।’
इस चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड वोटिंग की
इस चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 8.5 फीसदी अधिक मतदान किया है, और एनडीए को इसका बड़ा लाभ मिला। इसके चलते एनडीए गठबंधन से 26 महिला विधायक इस बार जीतकर आई हैं- बीजेपी से 10, जेडीयू से 10, ‘हम’ से 2, लोजपा (आर) से 3 और रालोमो से एक महिला चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं।
इनका नाम विधानसभा अध्यक्ष की रेस में
बिहार विधानसभा की अध्यक्ष पद के लिए बेतिया से बीजेपी विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के नाम भी की चर्चा है। अति पिछड़ी जाति से आने वालीं रेणु देवी को सदन का लंबा अनुभव है। वहीं दूसरा नाम परिहार सीट से पांचवीं बार जीतने वाली बीजेपी की गायत्री देवी का है। वहीं एक नाम स्पीकर पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार का नाम भी चर्चा में है। वह चंद्रवंशी समाज से आते हैं और कई विभागों में मंत्री रह चुके हैं।







