नीतीश कुमार ने पिछले 20 साल के दौरान मुख्यमंत्री पद से आठ बार इस्तीफा दिया है. आज उन्होंने 8वीं बार सीएम पद से इस्तीफा दिया है. वे अब तक 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. अगले 3-4 दिनों में फिर से 10वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार.
8वां इस्तीफा, 10वीं बार CM पद की शपथ! 20 साल से बिहार के सरदार नीतीश फिर तैयार
पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव रिजल्ट आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी में एनडीए जुट गया है. अभी तक की जानकारी यही है कि नए मंत्रिमंडल में भाजपा और जेडीयू के बराबर-बराबर 16-16 सदस्य होंगे. चिराग पासवान की एलजेपीआर और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी हम को मंत्रिमंडल में जगह तय की गई है. नई सरकार के शपथ ग्रहण के पूर्व नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही नई सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया है. चूंकि एनडीए को स्पष्ट और प्रचंड बहुमत मिला है, इसलिए विधायकों की परेड की नौबत नहीं आई.
हो रही थी नाराजगी की चर्चा
विपक्ष के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार नीतीश कुमार की जगह अपना सीएम बनाएगी. यह आशंका इसलिए जाहिर की जा रही थी कि भाजपा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कई बार कही, लेकिन सीएम वे ही बनेंगे, यह बताने से बचती रही. अब तक बिहार में बड़े भाई की भूमिका में रहे नीतीश के जेडीयू को जब इस बार भाजपा ने बराबरी पर ला दिया तो यह शंका बलवती हो गई थी. भाजपा के परदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अब घोषणा कर दी है कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे तो सारी शंकाएं निर्जामूल हो गई हैं.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







