बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान ने नया इतिहास रच दिया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में इस बार 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 1951 के पहले विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है. सबसे खास बात रही महिलाओं की भागीदारी. आयोग ने बताया कि महिला मतदाताओं का उत्साह पुरुषों से कहीं ज्यादा रहा. पहले चरण में जहां 61.56 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 प्रतिशत रहा. दूसरे और अंतिम चरण में तो महिलाओं ने और भी रिकॉर्ड बना दिया — 74.03 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले, जबकि पुरुषों का प्रतिशत 64.1 रहा. यह रुझान बताता है कि बिहार की राजनीति में महिला मतदाताओं की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह आंकड़े फिलहाल प्रारंभिक हैं और इनमें डाक मतपत्रों, सेवा मतदाताओं और ट्रांसजेंडर मतदाताओं के वोट शामिल नहीं हैं. अंतिम आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे.
इधर, एग्जिट पोल्स ने भी बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है. मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए 2020 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
एग्जिट पोल के मुताबिक जेडीयू को 60 से 70 सीटें, बीजेपी को 55 से 65 सीटें और अन्य सहयोगियों को 10 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. इससे एनडीए को आराम से बहुमत मिल सकता है. वहीं महागठबंधन के खाते में 85 से 95 सीटें आने का अनुमान है, जो 2020 के मुकाबले कम है.
अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर हैं, जब नतीजे घोषित होंगे. तब यह साफ होगा कि बिहार की जनता ने किसके हाथों में सत्ता की बागडोर सौंपी है- एनडीए या महागठबंधन.
न्यूज 18 मेगा एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें
बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.
जेडीयू का दावा, इस बार फिर बनेगी एनडीए सरकार, सोशल मीडिया पर लिखा- नीतीश कुमार की अगुवाई में जीत पक्की
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही जेडीयू (JDU) ने अपनी जीत का दावा कर दिया है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डालते हुए कहा है कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पोस्ट में जेडीयू ने लिखा — “नीतीश कुमार की अगुवाई में फिर बनेगी एनडीए सरकार.” इस संदेश के साथ पार्टी ने अपनी चुनावी रैली की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक नजर आ रहे हैं.
पटना में एनडीए कार्यकर्ताओं ने शुरू की मिठाई बनाना, एग्जिट पोल के नतीजों से बढ़ा जश्न का माहौल
बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले ही पटना में एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखने लगा है. शहर के कई इलाकों में लड्डू और खाजा बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है कि एग्जिट पोल में जो रुझान सामने आए हैं, वही वास्तविक नतीजों में भी दिखेंगे. सूत्रों के मुताबिक जदयू और भाजपा के कार्यालयों में सुबह से ही हलचल तेज है. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई की दुकानों पर पहले से ऑर्डर दे दिए हैं. कुछ जगहों पर तो लड्डू बनना भी शुरू हो गया है, ताकि नतीजे आने के साथ ही जश्न मनाया जा सके.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...





