बिहार में चुनावी सभा के बीच एनडीए ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन के बीच लगभग 500 से भी ज्यादा बार हेलीकॉप्टर ने अलग-अलग जगह पर फेरे लगाए. भारतीय जनता पार्टी में चुनाव प्रबंधन से जुड़े नेता राजीव बब्बर ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रचार कौन है सभी 243 सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एक दूसरे दलों के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए भेजा.
एक दिन में छह हैलिकॉप्टर
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे चुनाव के लिए 5 से 8 हेलीकॉप्टर प्रतिदिन बिहार के अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरते थे आमतौर पर औसतन एक दिन में 6 हेलीकॉप्टर बिहार में चुनावी जनसंख्या के लिए नेताओं को लेकर जाते थे. यदि मौसम माकूल रहे और सब कुछ ठीक रहा तो एक दिन में एक नेता पांच से लेकर आठ सभाएं तक कर पाते थे.
मौसम बना विलेन
राजीव बाबर ने बताया कि अक्टूबर के अंत में बे मौसम बरसात में चुनावी प्रचार की रफ्तार को थोड़ी धीमी कर दी. उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात की वजह से कई बार उन्हें हेलीकॉप्टर को कैंसिल करना पड़ा. इसकी वजह से सभाएं रद्द हुईं. हालांकि, कुछ परिस्थितियों ऐसी भी आई जिसमें सड़क माध्यम से नेता रैली करने के लिए पहुंचे.
बी एल संतोष ने भी इस बात के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि प्रवास बिहार भाजपा के कार्यकम विभाग, जिन्होंने बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 45 नेताओं के 500 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए. सफल सार्वजनिक अभियान के पीछे ये पुरुष महिलाएं हैं.
11 नवंबर को होगी आखिरी फेज की वोटिंग
बिहार में 11 नवंबर को होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान की तैयारी के साथ ही राज्य भर में राजनीतिक प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है. यहां 243 सीटों में से 122 पर वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण के लिए 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 64.6% वोटिंग की गई.पहले चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% वोटिंग की गई. वहीं शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग हुई.







