Bihar Special Train:त्योहार के बाद बिहार में एक और पर्व चल रहा है. चुनावी पर्व. त्योहार में घर गए प्रवासी वापस लौटने के बजाए विधानसभा चुनाव में वोट करने के लिए रुक गए हैं. 6 नवंबर के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होना है. मतदान के बाद प्रवासियों के वापस कर्मभूमि पर लौटने को देखते हुए रेलवे ने स्पशल अरेंजमेंट किया है. उनको काम पर वापस लौटने में दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. रेलवे का ये व्यवस्था अगले तीन हफ्ते तक जारी रहेगा.
बिहार चुनाव के बाद 500 स्पेशल ट्रेनें: प्रवासियों को रेलवे का बड़ा तोहफा
बिहार चुनाव के बाद वापस लौटने में नहीं होगी दिक्कत, रलवे ने कर दिया है
बिहार में त्योहारी सीजन के बाद चुनावी उत्सव का माहौल है. दीवाली, भाई-दूज और छठ मनाने घर लौटे प्रवासियों को इस बार जन्मभूमि से कर्मभूमि लौटने में देरी हो गई. क्योंकि त्योहार के तुरंत बाद चुनावी उत्सव शुरू हो गया. लोग अपने कर्तव्यों के निर्वहन यानी के वोटिंग के लिए घर ही रुक गए हैं. हालांकि, वोटिंग करने के लिए घर पर रुके प्रवासियों को दिक्कतों का सामना ना करना पर इससे पहले रेलवे पहले से ही कमर कस ली है. रेलवे चुनाव के बाद कर्मभूमि लौट रहे बिहारी प्रवासियों के लिए 500 से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पटना और गया रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, सूरत और अहमदाबाद जैसे शहरों तक रोजाना चलेंगी.
बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे ने प्रवासियों के लिए मजदूरों के वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे अगले तीन हफ्तों में देश के अलग-अलग शहरों के लिए 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें रोजाना पटना-गया स्टेशन से चलेंगी. रेलवे के अनुसार, पहले साल छठ पूजा के बाद लोग तुरंत लौट जाते थे, लेकिन इस बार चुनावी माहौल के चलते कई ने यात्रा टाल दी. अब वोटिंग खत्म होने के साथ ही लाखों मजदूर काम पर लौटने को तैयार हैं. भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ये कदम उठाया है.
रेलवे के पीआरओ डायरेक्टर ने कहा, ‘रेलवे का यह कदम त्योहारी भीड़ को मैनेज करने का हिस्सा है.’ उन्होंने बताया इस साल पूजा सीजन में प्रवासियों की सुविधा के लिए पूरे देश में 12,000 से ज्यादा लंबी दूरी की स्पेशल ट्रिप्स की व्यवस्था की गई थी. पिछले साल के 7,000 से 70% ज्यादा है.’
पटना से दिल्ली के लिए रोजाना 20 स्पेशल, मुंबई के लिए 15, पुणे-सूरत-अहमदाबाद के लिए 10-10 ट्रेनें, गाया से कोलकाता रूट पर 12 ट्रेनें चलाईं जाएंगी. यात्रियों के लिए ये ज्यादातर अनारक्षित होंगी, ताकि तुरंत बुकिंग हो सके. IRCTC ऐप पर भी बुकिंग की जा सकती है. एक अधिकारी ने कहा, ‘3.75 करोड़ वोटरों में से लाखों प्रवासी हैं, उनकी सुविधा ही हमारी प्राथमिकता है.’
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






