बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले लालू यादव के बागी बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बड़ी बहन का साथ मिला है। मीसा भारती ने कहा है कि उनक आशीर्वाद तेज प्रताप यादव के साथ है।
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद नेता मीसा भारती ने जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को लेकर खुलकर बात की। राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी बनाई, जिसके अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। ये सच है।
तेज प्रताप को मिला मीसा का आशीर्वाद
मीसा भारती कहा कि एक और सच ये है कि वो मेरे छोटे भाई हैं और बड़ी बहन होने के नाते उन्हें मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं। हालांकि, ये महुआ की जनता तय करेगी कि उन्हें क्या चाहिए। राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि वह जेजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए उनका अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करना स्वाभाविक है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। ऐसा लगता है कि राघोपुर में भी उनकी पार्टी का उम्मीदवार है; वह उनके लिए वोट मांग रहे होंगे।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...




