बिहार में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार काफी जोर-शोर से हो रहा है। पहले चरण का चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में है। ऐसे में सभी दलों के तमाम स्टार प्रचारक चुनावी सभाओं में जान झोंक दे रहे हैं। आज पीएम मोदी सिमांचल में तो नितीश कुमार बांका में प्रियंका गांधी सहरसा, समस्तीपुर और लखीसराय में जनसभा और रोड शो करेंगी। लालू यादव दानापुर में तो तेजस्वी यादव 15 क्षेत्रो में करेंगे प्रचार ……………..
PM नरेंद्र मोदी की आज यानी सोमवार को कोसी-सीमांचल में जनसभा है। PM मोदी दो जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। सबसे पहले पीएम सुबह 11 बजे सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कटिहार पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे एनडीए के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। वहीं, कटिहार में पूर्णिया के भी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका के धोरैया विधानसभा क्षेत्र के रजौन प्रखंड मुख्यालय मैदान और अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के डीएए उच्च विद्यालय, शंभूगंज परिसर में जनसभाएं होंगी।सीएम यहां क्रमशः जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार (धोरैया) और जदयू प्रत्याशी जयंत राज (अमरपुर) के समर्थन में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
प्रियंका गांधी बिहार के तीन जिलों सहरसा, समस्तीपुर और लखीसराय में जनसभा और रोड शो करेंगी। प्रियंका गांधी सबसे पहले सुबह 11.30 बजे सहरसा के सोनबरसा में कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे समस्तीपुर के रोसड़ा में 2KM का रोड शो करेंगी। फिर लखीसराय में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी।
लाइव अपडेट्स
बिहार की जनता महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर देगी: नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन वो 18 नवंबर उनके लिए कभी आएगा ही नहीं क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार की जनता उनका सूपड़ा साफ कर देगी। बिहार की जनता चाहती है कि यहां विकास हो। बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है और बिहार के NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास है।
NDA में सीएम का चेहरा नहीं दिख रहा: संजय यादव
आरजेडी सांसद संजय यादव ने कहा, “संदेश साफ है कि 14 नवंबर के बाद एनडीए के सीएम का चेहरा कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देगा। सीएम ने क्या कहा कि एनडीए सरकार बनाएगी। लेकिन सीएम का नाम कहीं नहीं लिया गया। अब उनके अपने लोग ही ये कह रहे हैं। आपको पंक्तियों के बीच पढ़ने की भी ज़रूरत नहीं है। अब दीवार पर लिखी इबारत साफ़ है, महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है।”
किसी प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी: तेजस्वी
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कहा, “जिसकी जैसी सोच है उसकी वैसी भावना है… हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है लेकिन प्रधानमंत्री की भाषा सुनिए। आज तक हमने किसी प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी है।”
अस्तित्व, वर्तमान और भविष्य की चिंता करें तेजस्वी: BJP
भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “बिहार के 14 करोड़ लोग तय करेंगे ना कि तेजस्वी यादव इसका फैसला लेंगे। जनतंत्र को समाप्त करने की जो उनकी (तेजस्वी यादव) तानाशाही योजना है ये बिहार में नहीं चलने वाली है। 18 तारीख को यदि कुछ होने वाला है तो आप पर अस्तित्ववादी संकट के बादल मंडराने वाले हैं। वे अपने अस्तित्व की, वर्तमान की और भविष्य की चिंता करें।”
पार्टी से बड़ी होती है जनता: तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं होता है। लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। महुआ मेरी राजनैतिक कर्मभूमि है, महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।”
बिहार में सीएम योगी की जनसभाएं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दरभंगा के केवटी, मुजफ्फरपुर, सिवान के गरखा और पटना के दीघा में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव के जीवन की सबसे बड़ी गलती यही है कि जो फैसला जनता को लेना है यानी मुख्यमंत्री कौन होगा, उसे लेकर वे खुद बयान दे रहे हैं। मतदाता और जनता का फैसला क्या कोई नेता कर सकता है? ये फैसला मतदाताओं को लेना है हालांकि दिन में सपने देखने से किसी को मनाही नहीं है… यदि वे कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो ऐसा तो नहीं कि तेजस्वी यादव ने EVM में कोई ‘सेटिंग’ कर दी हो?… बिहार की जनता अब कानून के राज को पसंद करती है और विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार की जनता फिर NDA की सरकार बनाने जा रही है…”
यूपी के डिप्टी CM ने तेजस्वी पर कसा तंज
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘बिहार में अब विकास के लिए मतदान होता है। गुंडाराज और जंगलराज के लिए मतदान नहीं होता है। बिहार में ऐसा बदलाव होगा कि तेजस्वी यादव दोबारा सीएम बनने का सपना नहीं देखेंगे। तेजस्वी यादव स्वंय जेल में होंगे। भ्रष्टाचार का आरोप चल रहा है। नौकरी के बदले जमीन लिखा लिए हैं। वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं बचा पाएंगे ये सोचे। भ्रष्टाचार, अपराध, माफियागिरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी, ये सुशासन है।’
खरगे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज दोपहर 12 बजे पटना के राजा पाकर इलाके में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाम 4 बजे वह एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।







