भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से पटखनी दी और पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। इससे पूरे देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी जश्न मनाने लगे। भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीतकर पूरे हिन्दुस्तान को सीना गर्व से चौड़ा करने का मौका दिया। फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 298 रन बनाए। इसके बाद अफ्रीकी टीम सिर्फ 246 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा किया और टीम को विजेता बनाया।
भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैचों में मिली थी हार
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम की महिला वर्ल्ड कप 2025 में शुरुआत तो शानदार हुई थी, जब उसने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैच जीते थे। इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से लगातार तीन मैचों में हार मिली। ऐसे में उसका सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल में नजर आ रहा था। लेकिन बाद में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम से 53 रनों से जीत लिया था और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली थी शिकस्त
फिर सेमीफाइनल में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए। इसके बाद भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज के दमदार शतक की बदौलत टारगेट आसानी से चेज कर लिया। उन्होंने 127 रनों की पारी खेली और अब फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी है।
भारतीय टीम ने किया कमाल
अब भारत ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। महिला वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने टूर्नामेंट में तीन मैच हारे हों और उसके बाद भी खिताब अपने नाम कर लिया। जबकि पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा दो बार हो चुका है। पाकिस्तान ने 1992 में और इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में तीन-तीन मैच हारे थे और फिर ट्रॉफी भी जीत ली थी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। टीम के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की। शेफाली ने 78 गेंदों में कुल 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं। दीप्ति के बल्ले से 58 रनों की पारी निकली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। बल्लेबाजी के बाद इन प्लेयर्स ने गेंदबाजी में भी अच्छा किया और दोनों ने कुल मिलाकर 7 विकेट झटके। अच्छे खेल के लिए शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
मेरे कंधे पर तिरंगा मौजूद………..
भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में वह चोटिल हो गई थीं और इसके बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के लिए ये बड़ा झटका माना गया, क्योंकि वह अच्छी लय में चल रही थीं और उनके बल्ले से खूब रन निकले रहे थे। फिर उनकी जगह भारतीय स्क्वाड में शेफाली वर्मा को एंट्री मिल गई। लेकिन चोटिल होने के बाद भी प्रतिका निराश नहीं हुईं और उन्होंने हौसला नहीं खोया। टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने ग्राउंड में आकर साथी प्लेयर्स के साथ सेलिब्रेट किया।
टीम का हिस्सा होना बहुत खास: प्रतिका रावल
भारतीय टीम के महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने पर प्रतिका रावल ने कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरे मुंह से शब्द नहीं निकल रहे हैं। मेरे कंधे पर ये झंडा मेरे लिए बहुत मायने रखता है। और आप जानते हैं, अपनी टीम के साथ यहां होना अच्छा है। इस टीम का हिस्सा होना कितना खास है। चोट खेल का एक हिस्सा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस टीम का, इस विजेता टीम का हिस्सा थी। मुझे ये टीम बहुत पसंद है। मैं इस टीम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती। मुझे बहुत खुशी है कि हमने वाकई जीत हासिल की।
प्रतिका ने भारतीय टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का हकदार
प्रतिका रावल ने कहा कि भारतीय टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और भारतीय टीम इसकी पूरी हकदार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे लिए बैठकर मैच देखना बहुत मुश्किल था। बाहर से देखने की बजाय अंदर खेलना बहुत आसान होता है। लेकिन ये ऊर्जा, ये माहौल देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। जब भी कोई विकेट गिरता या कोई छक्का लगता, तो आप ऊर्जा देख सकते हैं यह अद्भुत था।
भारतीय टीम के लिए बना चुकी हैं 1000 से ज्यादा वनडे रन
प्रतिका रावल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बनी हुई हैं। उन्होंने अभी तक 24 वनडे मैचों में कुल 1110 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने महिला वर्ल्ड कप में भी अपने बल्ले की धमक दिखाई और टीम के लिए 6 पारियों में कुल 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।
भारतीय महिला टीम को 51 करोड़ रुपए देगा BCCI
अब खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि BCCI भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर बहुत ही ज्यादा खुश है। जब से जय शाह ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना शुरू किया था। तब से महिला क्रिकेट में कई बदलाव आए हैं। पहले पुरस्कार राशि 2.88 मिलियन डॉलर थी, और अब इसे बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर कर दिया गया है। इन सभी कदमों से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला है। बीसीसीआई ने पूरी टीम, खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी। शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
दीप्ति शर्मा ने झटके पांच विकेट
बाद में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। दीप्ति के आगे साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज टिक नहीं पाईं। अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने जरूर शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी की प्लेयर्स अच्छा करने में विफल रहीं। पूरी अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई। दीप्ति ने मैच में पांच विकेट हासिल किए। उनके अलावा शेफाली ने 7 ओवर में सिर्फ 36 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। दूसरी तरफ दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला।







