पटना में 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो है। 2.8 किमी लंबा रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा, जो पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए आगे बढ़ेगा और गांधी मैदान के उद्योग भवन तक खत्म होगा। रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है। पूरे रास्ते में 10 स्वागत पॉइंट बनाए जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। वहीं 4 नवंबर को पीएम मोदी बिहार की महिलाओं के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे, जबकि पहले फेज के वोटिंग वाले दिन यानी 6 नवंबर को उनकी गलपुर एयरपोर्ट मैदान और अररिया के फारबिसगंज में जनसभा होगी।
पीएम मोदी का रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा, जो पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए आगे बढ़ेगा। रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है। पूरे रास्ते में 10 स्वागत प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। दिनकर चौराहा से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो गांधी मैदान के उद्योग भवन तक खत्म होगा।
लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना
जानकारी मुताबिक रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और जिला इकाइयों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। खासकर महिलाओं की बड़ी भागीदारी के लिए महिला मोर्चा की टीम सक्रिय है। माना जा रहा है कि यह रोड शो पटना की सियासत में नया माहौल बनाएगा।
पूरे रास्ते को भगवा रंग में रंगने की तैयारी
पटना जिला इकाई को रोड शो की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को कार्यक्रम के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अभिषेक कोषाध्यक्ष और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी विभिन्न समितियों के प्रभारी बनाए गए हैं। पूरे कार्यक्रम की निगरानी प्रदेश नेतृत्व खुद कर रहा है।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते को भगवा रंग में रंगने की तैयारी है। जगह-जगह होर्डिंग, बैनर और पीएम मोदी के कटआउट लगाए जा रहे हैं। फूलों की सजावट और लाइटिंग से पटना की सड़कों को सजाया जाएगा।
रोड शो के जरिए चुनावी संदेश देने की कोशिश
पीएम मोदी का रोड शो केवल जनसंपर्क अभियान नहीं बल्कि चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिए राजधानी पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा संदेश देंगे। बीजेपी को उम्मीद है कि इस जनसैलाब के बाद प्रदेशभर में एनडीए के पक्ष में माहौल और तेजी से बनेगा।
पिछली बार की तरह ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने पटना में रोड शो किया था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी बार होने वाला यह रोड शो उस माहौल को दोहराने और बीजेपी के लिए मिशन बिहार की शुरुआत मानी जा रही है। पिछली बार पीएम मोदी का रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर बेली रोड होते हुए बीजेपी कार्यालय तक पहुंचा था।
इससे पहले 72 मिनट का रोड शो किया था
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पटना में 72 मिनट का रोड शो किया था। रोड शो के पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। शाम 6ः45 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचे वहां कार्यकर्ताओं के साथ 70 मिनट मीटिंग की थी। इसके बाद पीएम डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे की सगाई में शामिल हुए थे।
पीएम ने पटना में 6KM लंबा रोड शो किया था, जो 72 मिनट में पूरा हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी एक बार भी गाड़ी से बाहर नहीं आए थे, वे अंदर से ही लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे थे।
रोड शो में हजारों की भीड़ थी। 35 डिग्री टेंपरेचर में लोग हाथ में तिरंगा लिए सड़क किनारे खड़े थे।







