पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बगावत की आग सुलग रही है। लोगों ने फौजियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फौजियों को सड़क पर घसीटा और पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की जंग का एलान कर दिया। PoK में पाकिस्तान की फौज की बर्बरता की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। मुज़फ़्फ़राबाद पहुंच रहे प्रोटेस्टर्स पर पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। PoK के लोग अपनी मांगों को लेकर सूबे के अलग-अलग इलाक़ों से राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद की तरफ़ बढ़ रहे थे, उनको रोकने के लिए जब पाकिस्तानी फौज के कंटेनर भी नाकाम हो गए, तो आसिम मुनीर ने पाकिस्तान रेंजर्स को प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने की हिदायत दे दी।
PoK में पाकिस्तान विरोधी मुहिम की अगुवाई कर रहे नेताओं ने इल्ज़ाम लगाया है कि मुनीर की फ़ौज मीडिया पर बैन लगाकर, बाशिंदों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा रही है और जिसको पाकिस्तान आज़ाद कश्मीर कहता है, उसकी हक़ीक़त अब खुलकर सामने आ गई है। हालांकि फौज के जुल्म का PoK की आवाम के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा। PoK के अलग-अलग शहरों, क़स्बों, गांवों और पहाड़ी बस्तियों से हज़ारों लोग गाड़ियों के काफिले के साथ मुजफ्फराबाद की तरफ बढ़ रहे हैं। मुजफ्फराबाद PoK की राजधानी है ।जो इस वक्त PoKको पाकिस्तानी हुकूमत और फौज के जुल्मों से निजात दिलाने के आंदोलन का केन्द्र बन गई है।
PoK में इंक़लाब की गूंज आसिम मुनीर के लिए चेतावनी है। उसके प्लान के लिए झटका है। जिस PoK को मुनीर की फौज भारत के खिलाफ आतंकवाद के launchpad के लिए इस्तेमाल करती है, वहां बगावत की आवाज मुनीर को रात में सोने नहीं देगी। PoK से आने वाली तस्वीरें सबूत हैं कि वहां के लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। अब पाकिस्तानी फौज बेकसूर लोगों पर गोलियां चला रही है। और वहां के लोगों का कहना है कि PoK को अब भारत के खिलाफ दहशतगर्द भेजने के लिए इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। जाहिर है ये काम अब फौज के लिए मुश्किल होगा। अब मुनीर को अपने नापाक मंसूबे पूरे करने के लिए कहीं और जमीन तलाशनी पड़ेगी।







