पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर की बारिश से मंगलवार को बाढ़ आ गई। अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। इनमें ज्यादातर की मौत करंट लगने से हुई है। सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।
कोलकाता में पिछले 24 घंटों में लगभग 247.5 मिमी बारिश हुई। कई जगह के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गाड़ियां आधी से ज्यादा डूबी हुई दिखीं। कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया है। शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा रोक दी गई है।
हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गईं। बारिश से दुर्गा पूजा की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। कई जगह पंडाल डूब गए तो कई खराब हो गए हैं। कोलकाता में कई स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स घंटों की देरी से चल रहे हैं। एयरपोर्ट के टरमैक (पार्किंग एरिया) पर पानी भर गया है। एअर इंडिया और इंडिगो ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी है। सड़कों पर पानी भरने के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में भी दिक्कत आ रही है।
बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स होंगी प्रभावित, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
कोलकाता से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा सकता है. एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित होंगी. उसने यात्रियों से घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. वहीं इंडिगो ने कहा है कि कोलकाता की कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
बारिश की वजह से बंद रहेंगे दफ्तर
कोलकाता में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भारी बारिश की वजह से मंगलवार (23 सितंबर) को बंद रहेगा. दूतावास से जुड़ा किसी तरह का कामकाज नहीं होगा. इसके साथ-साथ और भी कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे.
कोलकाता में क्या है ट्रैफिक का हाल
भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर आया है. इसी वजह से यातायात ठप हो गया है. बसें और दूसरी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर आया है.
बुधवार को भी हो सकती है भयंकर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (24 सितंबर) तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.







