पटना में 50 हजार का टीवी 5 हजार सस्ता
पटना के इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में खरीदारी करने आई महिला ग्राहक ने बताया, ‘मैं एक महीने से GST दरें कम होने का इंतजार कर रही थीं। आज नई दर लागू होते ही खरीदारी करने आ गई।’
उनका कहना है कि जीएसटी के साथ-साथ नवरात्रि और दीवाली ऑफर भी मिल रहा है। इससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा।
बाइक की कीमतों में 10 से 12 हजार की कमी
बिहार मोटर्स के ऑनर पाले खान ने कहा, ‘जीएसटी दर कम होने से ग्राहकों को बहुत फायदा मिलेगा। पैसों की बचत तो होगी ही। साथ ही साथ खरीदारी बढ़ने से प्रोडक्शन बढ़ेगा। प्रोडक्शन बढ़ेगा तो यह देश के घरेलू बाजार के लिए फायदेमंद साबित होगा।
उनका कहना है, हर कस्टमर को जीएसटी के बारे में पहले से ही जानकारी है। हर दुकानदार को अपने बिजनेस को डबल करने का मौका मिला है। पिछले सीजन में जिन दुकानदारों ने 100 बाइक बेची होगी और इस बार 200 से ज्यादा बाइक सेल कर पाएंगे।
हमें डिस्काउंट देना पड़ेगा, लेकिन हमें नहीं मिलेगा- दुकानदार
बिहार मोटर्स के मालिक पाले खान ने कहा, ‘पहले जीएसटी के कारण काफी कस्टमर लौट जा रहे थे। हम लोगों को भी जीएसटी स्लैब के बारे में जानकारी नहीं थी कि आने वाले दिनों में कितनी कमी देखने को मिलेगी।’
‘हालांकि, हम लोगों को इससे ज्यादा फायदा नहीं है। मान लीजिए हमने पहले से 100 गाड़ियां ले रखी हैं, इसमें कस्टमर को तो हमें डिस्काउंट देना पड़ेगा, लेकिन हमें डिस्काउंट नहीं मिल पाएगा।’
सुधा उत्पादों पर जनता को राहत
बिहारवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि सुधा के उत्पादों की कीमतों में कमी कर दी गई है। कॉम्फेड के एमडी अभिषेक रंजन ने बताया कि, ‘केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी घटाए जाने के बाद सुधा उत्पादों की कीमतों में कमी की गई है।’
‘पहले से बाजार में मौजूद पुरानी पैकेजिंग वाले उत्पाद भी नई दरों पर ही बिकेंगे। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे दुकानदार से संशोधित दर की जानकारी लेकर ही खरीदारी करें।’
‘दूध के दाम घटने पर एक ग्राहक ने कहा कि 1-2 रुपए की कटौती से कोई खास फायदा नहीं होने वाला है। यह सिर्फ खानापूर्ति जैसा कदम लगता है।’
घर बनाने के उत्पादों की कीमतों पर असर
मकान निर्माण सामग्री में बालू की बात करें तो दुकानदार के मुताबिक, 100 सीएफटी बालू 3500 रुपए में बेच रहे हैं। अभी जीएसटी स्लैबों में कटौती का असर नहीं है। पुराने भाव में ही मटेरियल बेच रहे हैं। वहीं, 1000 नग ईंट की कीमत 10 हजार रुपए थी, जिसके दाम में भी जीएसटी कम होने पर कोई कमी नहीं आई है।
इसके साथ ही 100 सीएफटी सरिया की कीमत 10500 में मिलती थी। इस पर भी जीएसटी कम होने पर कोई असर नहीं देखने को मिला है। हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट 400 में बेता जा रहा था, जो बारिश के चलते 350 में बिक रहा है।











