एशिया कप 2025 के सुपर-4 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शानदार अंदाज में 6 विकेट से हराया। इस तरह भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों को रोमांच और जोश से भरपूर क्रिकेट देखने को मिला।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 171/5 का स्कोर खड़ा किया। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जमाते हुए 58 रन बनाए। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर डाली। अभिषेक ने महज 39 गेंदों में 74 रन ठोक डाले, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। वहीं, शुभमन गिल ने 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने पहले 10 ओवर में ही 100 से ज्यादा रन जोड़ दिए और पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद 18.5 ओवर में भारत ने मैच अपने नाम कर लिया।
दुबई में भारत की 8वीं जीत
इस जीत के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत के लिए खास बन गया। पाकिस्तान पर मिली यह जीत भारत की इस मैदान पर आठवीं T20I जीत रही। इस तरह भारत ने दुबई में कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स को पीछे छोड़ दिया, जहां भारत ने अब तक 7 जीत दर्ज की हैं। आपको जानकर हैरानी होगी टीम इंडिया ने जिन 5 स्टेडियम में सबसे ज्यादा T20I मैच जीते हैं, उनमें सिर्फ एक ही घरेलू मैदान शामिल हैं। टॉप-5 में केवल एक ही भारतीय घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स है। यानी टीम इंडिया का घर के बाहर ज्यादा डंका बज रहा है।
भारत ने किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा T20I जीत कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दर्ज की हैं। भारत ने 11 जीत यहां दर्ज की हैं। इसके बाद 10 जीत के साथ मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम दूसरे स्थान पर है। जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब 9 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम 8 जीत के साथ भारत के लिए चौथा सबसे लकी स्टेडियम बन गया है।







