केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितंबर को पटना में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री शाह की अध्यक्षता में यह पार्टी की संगठनात्मक बैठक होनी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उक्त दोनों तिथियों पर होने वाली बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों दिन की बैठक में चुनाव रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। डॉ. जायसवाल ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य को पांच जोन में बांटा गया है। 18 सितंबर को होने वाली बैठक में दो जोन के पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 सिंतबर को पटना आ रहे हैं। इस दिन वह पार्टी प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक में भी राज्य में पार्टी की चुनाव को देखते हुए चल रही गतिविधियों पर चर्चा होगी। साथ ही आगे के कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा।
बैठक की तिथियाँ और उद्देश्य
-
18 और 27 सितंबर 2025 को पटना में अमित शाह भाजपा नेताओं और सहयोगी दलों के साथ चुनाव रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करेंगे।
-
इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन, सीट शेयरिंग, प्रचार अभियान, और चुनावी ऐजेंडा पर विस्तृत चर्चा होगी।
-
भाजपा ने बिहार को चुनावी तैयारियों के लिए पाँच ज़ोन में विभाजित किया है और 18 सितंबर की बैठक में दो ज़ोन के पदाधिकारियों के साथ विशेष चर्चा होगी।
-
इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेताओं से भी मुलाकात की संभावना है ताकि गठबंधन में सामंजस्य और सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सके।
अन्य प्रमुख बिंदु
-
इन बैठकों से पहले 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में जनसभा करेंगे; 13 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आएंगे।
-
अमित शाह की यह यात्राएँ बिहार में भाजपा और एनडीए के चुनावी अभियान का रोडमैप तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।
अमित शाह 18 और 27 सितंबर को पटना में चुनावी रणनीति पर केंद्रित बड़ी बैठकें करेंगे, जिनमें सीट शेयरिंग, प्रचार और एनडीए के समन्वय पर चर्चा होगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं।







