दो दिवसीय रायबरेली दौरे के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना राहुल गांधी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से राहुल गांधी रायबरेली के लिए निकल गए। जिले की सीमा पर पड़ने वाले चुरुवा मंदिर पर नहीं रुका। उनका काफिला हरचंदपुर की तरफ बढ़ गया। राहुल गांधी 10:40 पर बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंचे तो सैकड़ो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए उनके नारे वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया।
रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के रास्ते में धरने पर बैठ गए। राहुल वापस जाओ के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। पुलिस मंत्री दिनेश सिंह को उठाने पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई।
बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। हरचंदपुर में गाड़ी रुकवाकर सपा नेताओं से मुलाकात की।
राहुल गांधी आज और कल यानी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासन की दिशा बैठक में शामिल होंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह उनका छठा रायबरेली दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली आए थे।
रायबरेली में राहुल के दौरे से पहले प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल निर्मल बागी का एक पोस्टर चर्चा में हैं। इसमें राहुल-अखिलेश और तेजस्वी को ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में दर्शाया गया है। इस पोस्टर को लेकर राहुल निर्मल बागी ने कहा- जिस तरह राहुल, अखिलेश और तेजस्वी दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं। वो पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। निश्चित रूप से वे कलयुग के ब्रह्मा विष्णु और महेश का अवतार हैं।
बटोही रिसॉर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वेलकम किया
राहुल गांधी हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बटोही रिसॉर्ट पहुंच गए हैं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंच पर राहुल गांधी के साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल भी मौजूद रहे।
रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के रास्ते में धरने पर बैठ गए। राहुल वापस जाओ के नारे लगाए।
विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया।
पुलिस मंत्री दिनेश सिंह को उठाने पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि बाद में पुलिस ने कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप को समझाकर हाईवे से उठाया। उसके बाद राहुल गांधी का काफिला बटोही रिसॉर्ट पहुंचा। प्रदर्शन के दौरान पांच मिनट उनका काफिला रुका रहा।
हरचंदपुर में राहुल गांधी का काफिला 11:09 बजे पहुंचा। यहां राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सपा नेता भी राहुल गांधी से मिलने को उत्साहित दिखे। हरचंदपुर के सपा के ब्लॉक अध्यक्ष ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात कराई।
रायबरेली में राहुल के दौरे से पहले प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल निर्मल बागी का एक पोस्टर चर्चा में हैं। इस पोस्टर में राहुल-अखिलेश और तेजस्वी को भगवान के रूप में ब्रह्मा, विष्णु, महेश बताया गया है।
इस पोस्टर को लेकर राहुल निर्मल बागी ने कहा- जिस तरह राहुल, अखिलेश और तेजस्वी दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं। वो पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। निश्चित रूप से वे कलयुग के ब्रह्मा विष्णु और महेश का अवतार हैं।
राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम
- हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र, जहां वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
- इसके बाद प्रजापति समाज के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानेंगे।
- दोपहर में गोरा बाजार चौराहे पर नव-निर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण करेंगे।
- इसके बाद मुलिहामऊ गांव स्थित वीरा पासी ग्राम वन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
- दिन का समापन ऊंचाहार विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से होगा।







