अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार भारत के आगे झुकने पर मजबूर होना पड़ा है। भारत के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि, “मैं भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए तैयार हूं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने को उत्सुक हूं।”
भारत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर लगातार नरम पड़ते जा रहे हैं। भारत पर लगातार निशाना साधने के बाद हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक महान प्रधानमंत्री और अपना दोस्त बताया था। ट्रंप ने कहा था कि भारत-अमेरिका संबंध विशेष बने हुए हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने भी ट्रंप के बयान की तहे दिल से सराहना की थी। अब बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा पोस्ट किया है और जानकारी दी है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार से जुड़ी वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। पीएम मोदी ने भी ट्रंप की इस पोस्ट का जवाब दिया है।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को जानकारी दी है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार से जुड़ी अवरोधों को दूर करने के लिए वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। ट्रंप ने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को लेकर बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए यह बातचीत सफलतापूर्वक समाप्त होगी!”
पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया?
ट्रंप की पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- “भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार से जुड़ी “अवरोधों” को दूर करने के लिए वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। उन्होंने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को लेकर बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए यह बातचीत सफलतापूर्वक समाप्त होगी!”
ट्रंप ने भारत पर लगाया था 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था। अभी तक ट्रंप ये कह रहे थे कि अगर भारत अपनी जिद पर अड़ा रहता है तो अमेरिका भी नहीं झुकेगा। मगर पीएम मोदी ने ट्रंप और अमेरिका की ट्रेड से जुड़ी सभी शर्तें मानने से इन्कार कर दिया। ट्रंप चाहते थे कि भारत अपना कृषि बाजार अमेरिका के लिए खोल दे, लेकिन भारत ने अपने किसानों का ध्यान रखते हुए यह भी करने से मना कर दिया। इससे ट्रंप आग बबूला हो गए थे। मगर अब ट्रंप को यह बात समझ आ गई है कि ये 21वीं सदी का भारत है और ये पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। इसलिए उन्होंने अब खुद ही पीएम मोदी से बातचीत करने और भारत-अमेरिका रे रिश्तों में ट्रेड की वजह से आए तनाव को दूर करने की पेशकश की है।
ट्रंप ने हाल ही में कहा था-हमेशा रहूंगा पीएम मोदी का मित्र
ट्रंप की ओर से यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब कुछ हफ्ते पहले अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाया था, जिसमें रूसी तेल की खरीद पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत की दंडात्मक शुल्क भी शामिल है। इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस में एक घोषणा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को “बहुत ही विशेष रिश्ता” बताया था और कहा था कि “चिंता की कोई बात नहीं है”। सब ठीक हो जाएगा। ट्रंप ने कहा था कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा मित्र रहेंगे।
ट्रंप ने कहा था-मोदी का काम नहीं पसंद, लेकिन अब झुके
ट्रंप से जब पूछा गया, “क्या आप इस समय भारत के साथ रिश्ते दोबारा शुरू करने के लिए तैयार हैं?”….तो उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा तैयार रहूंगा। मैं हमेशा (प्रधानमंत्री) मोदी का मित्र रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका मित्र रहूंगा, लेकिन इस समय वह जो कर रहे हैं वो मुझे पसंद नहीं है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही विशेष संबंध है।” चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे बीच कभी-कभी ऐसे क्षण आते हैं।”
भारत को चीन के हाथों खोने का ट्रंप को हुआ एहसास
ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप को अब इस बात का भी एहसास हो गया है कि अमेरिका भारत से संबंध बिगाड़ कर यूरेशिया में रणनीतिक रूप से कमजोर हो गया है और उसने भारत को चीन के करीब ला दिया है। हाल ही में ट्रंप ने अपने Truth Social पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि मैंने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।”
PM मोदी ने भी दी थी ट्रंप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर ट्रंप की पोस्ट प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों की सकारात्मक व्याख्या की मैं गहराई से सराहना करता हूं और उसे पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक सकारात्मक और भविष्योन्मुख व्यापक व वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।” (ANI)







