बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का 14वां दिन है. छपरा से शुरू हो रही यात्रा दोपहर तक आरा पहुंचेगी. जहां विपक्ष के तीनों नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव जनता को संबोधित करेंगे. छपरा से शुरू हुई यात्रा में भारी भीड़ जुट गई है.
बिहार के राजनीतिक गलियारों में चुनावी शोर है. नेताओं के बड़े बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच भागलपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक गोपाल मंडल के बेटे का विवादित बयान सामने आया. बोले– “पुलिस वाला आंख उठाकर देखेगा तो आंख निकाल लेंगे.” उन्होंने दबंगई वाला बयान दिया. उधर, आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा में अखिलेश यादव भी शामिल होने जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पटना स्थित अपने होटल से सिवान के लिए रवाना हुए, जहां वह महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे.







