बिहार में जारी इंडिया गठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सीतामढ़ी पहुंच चुकी है। यहां आज राहुल गांधी माता जानकी का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। राहुल के साथ उनके गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश देखने को मिल रहा है।
‘गरीब व वंचित परिवारों का वोट चोरी हो रहा’
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दलों में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, प्रदेश में ‘वोट अधिकार यात्रा’ अपने पड़ाव पर आगे बढ़ रही है। यात्रा के 12वें दिन लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कारवां सीतामढ़ी पहुंच चुका है। इससे पहले उन्होंने रुन्नी सैदपुर में आयोजित सभा को संबोधित किया। केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जमकर घेरा है। आरोप लगाया कि इसके जरिए माध्यम से गरीब व वंचित परिवारों का वोट चोरी हो रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गौरतलब है कि वाहनों के लंबे काफिले के बीच सीतामढ़ी में राहुल गांधी ने प्रवेश किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। राहुल गांधी की यात्रा जब शहर में प्रवेश की तो ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरीके से डायवर्ट कर दिया गया था। 28 अगस्त को राहुल गांधी सीतामढ़ी के रीगा से निशाना साधेंगे। उससे पहले माता जानकी के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। रीगा से बैरगनिया तक वोटर अधिकार यात्रा के तहत रैली करेंगे। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव ,मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद है।
वोटर अधिकार यात्रा आज (28 अगस्त 2025) की अपडेट:
-
आज यह यात्रा सीतामढ़ी के रीगा रोड से शुरू होकर, गांधी चौक ढाका से होते हुए मोतिहारी में खत्म होगी।
-
यात्रा का आज 12वां दिन है।
-
आज राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी साथ हैं और सैकड़ों कार्यकर्ता, स्थानीय जनता का भारी उत्साह दिख रहा है।
-
शेड्यूल:
-
सुबह 8:00 बजे: शुरूआत सीतामढ़ी के रीगा रोड से
-
दोपहर: गांधी चौक, ढाका
-
शाम 7:30 बजे: समापन—संविधान सम्मेलन, महात्मा गांधी परीक्षा गृह, मोतिहारी.
-
-
इस यात्रा का उद्देश्य वोटरों को जागरूक करना, SIR (Special Intensive Revision) के खिलाफ विरोध जताना और वोट चोरी रोकना है।
-
कल प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी यात्रा में शामिल हुए थे, आगे भी कई विपक्षी नेता यात्रा में शामिल होंगे.
-
सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था और जगह-जगह शिविर, पोस्टर, स्वागत द्वार लगाए गए हैं.
-
यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा, अंतिम दिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे
वोटर अधिकार यात्रा का आज (28 अगस्त 2025) का मुख्य कार्यक्रम:
-
आज की यात्रा सीतामढ़ी के रीगा रोड से शुरू होकर ढाका के गांधी चौक होते हुए मोतिहारी पहुंचेगी।
-
मुख्य जनसभा और संविधान संवाद शाम को मोतिहारी के महात्मा गांधी परीक्षा गृह में आयोजित है।
-
इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई प्रमुख नेता और भारी संख्या में जनता शामिल होगी।
-
यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत, नुक्कड़ सभा, जन संवाद और SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) के विरोध में पोस्टर-पंपलेट वितरण जारी है।
-
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक निगरानी बढ़ा दी गई है।
मुख्य बिंदु:
-
शांति और लोकतंत्र के लिए वोटर अधिकार का संदेश जन-जन तक पहुंचाना।
-
निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग।
-
जनता को हर स्तर पर मतदाता सूची में नाम हटाने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना।
आज के कार्यक्रम की राजनीतिक चर्चा भी पूरे प्रदेश में जोरों पर है –
भाजपा समेत कई दलों ने यात्रा का विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम भी रखे हैं।
इस प्रकार आज का दिन वोटर अधिकार यात्रा का जमीनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर अहम है।
वोटर अधिकार यात्रा के अगले चरण की योजना:
-
यात्रा का समापन 1 सितंबर 2025 को पटना में एक मार्च के साथ होगा (पहले रैली की योजना थी, अब गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली जाएगी).
-
अगले दो दिन (29-30 अगस्त) यात्रा पश्चिम चंपारण, बेतिया, सीवान, गोपालगंज, छपरा (सारण), आरा (भोजपुर) जिलों से होकर गुजरेगी.
-
पटना समापन मार्च को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पूरे बिहार के सभी ज़िलों से बुलाया जा रहा है और हर जिले का कैम्प गांधी मैदान में लगेगा.
-
यात्रा के अंतिम दिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे.
-
इसके साथ ही, यात्रा के बाद 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में ‘सिग्नेचर अभियान’ चलाया जाएगा, जिसमें वोटर अधिकारों की रक्षा के लिए हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे.
यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है—29-30 अगस्त को पश्चिम चंपारण, सीवान एवं आसपास के जिलों से होते हुए 1 सितंबर को पटना में समापन पदयात्रा। आगे देशव्यापी जन-जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलेगा.







