बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। 11वें दिन उन्होंने दरभंगा से अपना यात्रा शुरू की। बहन प्रियंका गांधी को बुलेट पर बिठाकर वो आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ है।
इसके बाद राहुल की यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से तमिलनाडु CM एमके स्टालिन भी शामिल होंगे। सपा सांसद अखिलेश यादव के भी यात्रा में शामिल होने की चर्चा है।
दरभंगा में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वे शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंचेंगे। यहां की 4 सीटों से होकर गायघाट, बोचहां, मीनापुर, औराई , विधायक से यात्रा गुजरेगी।
इसके अलावा नगर विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी इस यात्रा से प्रभावित होगा। नगर सीट कांग्रेस के कब्जे में है। यहां से विजेंद्र चौधरी विधायक हैं।
हुल गांधी आज मुजफ्फरपुर में करेंगे वोटर अधिकार यात्रा
राहुल गांधी आज मुजफ्फरपुर में करेंगे वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत. आइए एक नजर डालते हैं उनके पूरे शेड्यूल पर
- यात्रा की शुरुआत गायघाट से होगी.
- कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी शामिल रहेंगे.
- गायघाट के जारंग हाईस्कूल मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- इसके बाद वे गायघाट से मुजफ्फरपुर फोरलेन पर पदयात्रा करेंगे.
- दोपहर भोजन के बाद यात्रा जीरो माइल, मुजफ्फरपुर से फिर शुरू होगी.
- यात्रा का अगला पड़ाव होगा औराई विधानसभा, फिर रामपुर हरि होते हुए राहुल गांधी पहुंचेंगे सीतामढ़ी.
रुन्नीसैदपुर में होगी राहुल-प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा
वोटर अधिकार यात्रा, आज सीतामढ़ी पहुंचेंगे तीन बड़े नेता
दरभंगा में सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा, फिर मुजफ्फरपुर के लिए होगी रवाना
दरभंगा में हुआ राहुल-प्रियंका गांधी का स्वागत, फखरूद्दीन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में रात्रि विश्राम
विपक्षी का आरोप- बिहार मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश के 5,000 से अधिक निवासी शामिल
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लाभ पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 5,000 से अधिक निवासियों को बिहार के एक निकटवर्ती जिले में मतदाता के रूप में पंजीकृत किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज कुमार झा ने मधुबनी जिले के फुलपरास में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया. उन्होंने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि संदिग्ध मतदाता ज्यादातर पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हैं लेकिन वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है.







