जिस अनुष्का यादव वाली वायरल फोटो के चलते तेज प्रताप यादव को घर और RJD से बेदखल होना पड़ा, अब उन्हीं तस्वीरों को लेकर विस्फोटक खुलासा हुआ है। ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद तेज प्रताप यादव ने किया है। उन्होंने इस बारे में बड़ा और धमाकेदार बयान भी दिया है।
‘आकाश यादव ने वायरल की बहन अनुष्का वाली तस्वीरें’
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि ‘आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टटपूंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।’
तेज प्रताप यादव का बड़ा खुलासा
तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ‘कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फ़रियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।’
ये लोग नकली तस्वीर भी वायरल कर सकते हैं- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि ‘आकाश यादव ने इन फोटों को मिल जुल कर वायरल किया। हम चुनौती देते हैं कि ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाएंगे।’ न्याय दिलाने वाली बात पर कहा कि ‘वो हमें क्या न्याय दिलाएगा। जयचंदों के साथ शामिल होकर उसने हमें बदनाम किया। हम उसका (आकाश यादव) का नाम तक लेना नहीं चाहते। ये लोग नकली तस्वीरें डाल कर भी बदनाम कर सकता है।’
क्या तेज प्रताप का फेसबुक अकाउंंट आकाश यादव ने हैक किया?
तेज प्रताप यादव अपने बयान से एक बड़ा इशारा भी दे रहे हैं। चुंकि फोटो उनके फेसबुक पेज से ही शेयर की गई थी। ऐसे में क्या तेज प्रताप यादव के फेसबुक का पासवर्ड अनुष्का यादव के पास भी था, जिसे आकाश यादव ने किसी तरह से अपनी बहन से हासिल कर लिया और तस्वीरें वायरल कर दीं? हालांकि ये सब सिर्फ सवाल और कयास ही हैं, जो सियासी गलियारे में तैर रहे हैं।







