एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर है, जो 14 सितंबर को दुबई में तय है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता केदार जाधव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “भारत को ये मैच नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं.” उनसे पहले कई क्रिकेटर्स इस मैच को लेकर अपनी राय में कह चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.
पहलगाम हमले के बाद भारत के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा बढ़ गया, जिसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिला. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद युवराज सिंह एंड टीम को बाहर होना पड़ा था. लेकिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर केदार जाधव ने बड़ा दावा किया है.
एएनआई से बात करते हुए केदार जाधव ने कहा, “मुझे लगता है इंडियन टीम बिलकुल नहीं खेलना चाहिए, और खेलेगी नहीं ये भी मेरी राय है. जहां इंडिया का सवाल है, वो कहीं पर भी खेलेगी तो जीतेगी. लेकिन जो आपने पूछा है. मुझे लगता है कि ये मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025) बिलकुल नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं.”
हरभजन सिंह और पूर्व भारतीय कप्तान भी कर चुके हैं मना
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने वाले खिलाड़ियों में हरभजन सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि देश के जवान सबसे पहले हैं और क्रिकेट बाद में. वहीं पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी चाहते हैं कि अगर हम उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते तो हर टूर्नामेंट में यही रुख होना चाहिए, हालांकि उन्होंने कहा था कि ये सरकार और बोर्ड के फैसले पर निर्भर करता है.







