बिहार चुनाव को देखते हुए आज इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा दिन है। कारण है गठबंधन के सबसे बड़े नेता का बिहार आना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज दोपहर से वोट अधिकार यात्रा की शुरू करने जा रहे हैं। रोहतास के डेहरी ऑन सोन से वह मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। वह भी 16 दिन बिहार में रहेंगे। 24 जिलों में करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इन जिलों में 118 विधानसभा आते हैं। इसलिए राहुल गांधी की यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है।
एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है
इधर, बिहार आने से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की जानकारी साझा की और लोगों से इसपर जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। 16 दिन 20 से अधिक जिले में 1,300 से किलोमीटर की यह यात्रा होगी। उन्होंने यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए।
भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि यात्रा की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं। वह भारत के संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं को मजबूत करने बिहार आ रहे हैं। वह जनता की अदालत में पहुंचेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है, तो यहां के मतदाता को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा बिहार में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ और “वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई” को एक जन आंदोलन बनाने के लिए की जा रही है।
जानिए, कौन सी तरीख को किस-किस जिले में रहेंगे राहुल गांधी
- 17 अगस्त – रोहतास
- 18 अगस्त- औरंगाबाद, गया
- 19 अगस्त- नवादा, नालंदा, शेखपुरा
- 21 अगस्त- लखीसराय, मुंगेर
- 22 अगस्त- भागलपुर
- 23 अगस्त- कटिहार
- 24 अगस्त- पूर्णिया, अररिया
- 26 अगस्त- सुपौल, मधुबनी
- 27 अगस्त- दरभंगा, मुजफ्फरपुर
- 28 अगस्त- सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
- 29 अगस्त- पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
- 30 अगस्त- सारण, आरा
- एक सितंबर- पटना
16 दिन, 20 जिले और 1300 किमी की यात्रा
राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में 16 दिन में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है। संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए।’







