जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ीयों में हैं. दरअसल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया जी में अपने आवास पर झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने ऐसी बयानबाजी की है, जिससे विवाद हो रहा है. बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
बिहार के गया में चिरैयाटांड़ स्थित अपने आवास पर, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 15 अगस्त को झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद राजद सांसद ने भाषण दिया. भाषण के दौरान वह यह भूल गए कि 79वां स्वतंत्रता दिवस को क्या कहते हैं. तब समर्थकों ने बताया कि उन्यासी यानी 79वां स्वतंत्रता दिवस है.
भाषण में अपना ज्ञान देते हुए सांसद ने बताया कि महात्मा गांधी ने ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भाई हैं’ का नारा दिया था. हम लोग भाई-भाई थे. देश पर उन लोगों ने कब्जा कर लिया है जो अंग्रेजों से माफी मांगकर नाथूराम गोडसे का बॉन्ड भरकर छूटे थे. यह देश को जबरदस्ती गुलाम बना लिया गया है, चालबाजी से, पैसे के बल पर, धन-बल के सहारे.
सांसद का दावा 17 साल बाद देश में मारकाट और बर्बादी
सांसद ने कहा, “मैं उनसे नफरत करता हूं, खुले मंच और खुले विचार से. महागठबंधन की ओर से मैं उन लोगों से नफरत करता हूं, क्योंकि इस देश को दो आदमी बेचने वाले हैं और दो आदमी खरीदने वाले हैं. आने वाले दिनों में इस देश का बहुत बुरा हश्र होगा. श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी ज्यादा बुरा हाल होगा.”
उन्होंने कहा कि आज से 17 साल बाद इस देश में हर आदमी आपस में लड़ाई और मारकाट करेगा. भाईचारा समाप्त हो जाएगा और देश गुलामी की ओर बढ़ जाएगा. क्योंकि देश को दो आदमी बेचने वाले और दो आदमी खरीदने वाले हैं. यह छुपा हुआ नहीं है.
सुरेंद्र प्रसाद यादव का विवादित बयान
सुरेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कोई भी गुजरात का आदमी आर्मी में भर्ती नहीं होता है, क्योंकि वह जानता है कि हम सीधे घोटाला करेंगे और मलाई खाएंगे. विजय माल्या से लेकर नीरज चोकसी तक, जितने आज तक घोटालेबाज हुए हैं, सब गुजरात के हैं. गुजरात के लोग आज भी मलाई खा रहे हैं. आगे प्रयास है कि यह देश को गुलाम बना लें.
उन्होंने कहा कि वोट के माध्यम से काटकूट की जा रही है, रोहिंग्या मुसलमान के नाम पर. मुसलमानों ने देश के लिए सबसे ज्यादा बलिदान दिया है. जब यह देश अंग्रेजों के हाथों में गुलाम था, तब सबसे ज्यादा खून मुसलमानों ने बहाया था. आज उसी मुसलमान को और साथ ही उन हिंदुओं को जो कमजोर, गरीब और लाचार हैं, उन्हें भी वोटर लिस्ट से नाम काटकर रोहिंग्या मुसलमान बताने का प्रयास जारी है. कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि नाम कैसे काट दोगे. साबित करने के बाद ही नाम कटेगा.
अरविंद निषाद ने क्या कहा?
एनडीए उन पर हमलावर है और आरजेडी को घेर रहा है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि “जिन लोगों को आजादी का वर्ष याद नहीं है, वह लोग ज्ञान दे रहे हैं. उनके ज्ञान पर लोग हंस रहे हैं. उनका मजाक बना रहे हैं. राजद नेताओं के ज्ञान से पूरा बिहार सहित देश वाकिफ है. उन्होंने जिस तरह से बातें कहीं हैं वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वही आरजेडी का संस्कार है.”
दानिश इकबाल ने कहा कि उनका बयान उनके राष्ट्र विरोधी सोच का परिचायक है. बिहार के लोगों ने गुलामी राजद के कुशासन में देखी है जब अपराध, भ्रष्टाचार, परिवारवाद ने बिहार को बर्बाद कर दिया था.
वहीं आरजेडी सुरेंद्र यादव के बयान पर टिप्पणी करने से बचते नजर आ रही है. पार्टी इस पर बयान नहीं दे रही है. बता दें सुरेंद्र यादव ने कहा है कि आज देश को दो लोग बेच रहे हैं, दो लोग खरीद रहे हैं. सभी बड़े घोटालेबाज गुजरात से रहे हैं. अंग्रेजों से माफी मांग कर और बॉन्ड भरकर छूटने वाले नाथूराम ‘गॉड’ से जुड़े लोग देश पर चालबाजी धन-बल से कब्जा किए हैं. देश को जबरदस्ती गुलाम बना लिया है.







