JD(S) के नेता और कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बड़ा झटका लगा है. महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है. जब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, तो वो खुद को रोक नहीं पाए और कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगे.
बाहर निकलते वक्त भी उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. कोर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि फैसला सुनकर वह बिल्कुल टूट गए और चुपचाप बाहर निकल गए. अभी सिर्फ यह तय हुआ है कि प्रज्वल रेवन्ना दोषी हैं. कोर्ट ने कहा है कि सजा का ऐलान कल यानी 2 अगस्त को किया जाएगा.
प्रज्वल रेवन्ना पर क्या थे आरोप?
पूर्व सांसद और देवेगौड़ा परिवार के पोते प्रज्वल रेवन्ना पिछले 14 महीने से जेल में बंद हैं. उन पर एक नहीं, कई महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगे थे. मामला तब तूल पकड़ा जब सोशल मीडिया पर उनके सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए थे. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
पूर्व सांसद और देवेगौड़ा परिवार के पोते प्रज्वल रेवन्ना पिछले 14 महीने से जेल में बंद हैं. उन पर एक नहीं, कई महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगे थे. मामला तब तूल पकड़ा जब सोशल मीडिया पर उनके सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए थे. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
26 गवाहों से पूछताछ
अदालत ने इस केस में 26 गवाहों से पूछताछ की है. सभी के बयान, सबूत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट के जज संतोष गजानन भट ने साफ कहा कि प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार के मामले में दोषी हैं.
अदालत ने इस केस में 26 गवाहों से पूछताछ की है. सभी के बयान, सबूत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट के जज संतोष गजानन भट ने साफ कहा कि प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार के मामले में दोषी हैं.







