फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के CEO एरिक ट्रैपियर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय राफेल को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया है. कंपनी के सीईओ ने इस बारे में स्पष्ट किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक राफेल लड़ाकू विमान पाकिस्तान के किसी हमले की वजह से नहीं, बल्कि ऊंचाई पर हुई तकनीकी खराबी के कारण खोया था.
PAF ने सिर्फ किया दावा, पर नहीं दिए कोई सबूत
भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई से शुरू हुई झड़प और भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी एयर फोर्स (PAF) ने यह दावा किया था कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया और उनमें तीन राफेल फाइटर जेट भी शामिल थे. पाकिस्तान ने कहा था कि उसने राफेल जेट को मार गिराने के लिए J-10C मल्टी-रोल लड़ाकू विमान से PL-15E लॉन्ग-रेंज मिसाइलों को लॉन्च किया था. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया था.
दसॉल्ट एविएशन के सीईओ ने क्या दिया बयान?
राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के उस दावे को झूठा और निराधार करार दिया, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के तीन राफेल विमानों को मार गिराया.
फ्रांसीसी वेबसाइट Avion Chasse ने ट्रैपियर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘झड़प के दौरान एक राफेल विमान को नुकसान जरूर हुआ था, लेकिन वह दुश्मन की किसी कार्रवाई से नहीं, बल्कि ऊंचाई पर तकनीकी खराबी के कारण हुआ था.’ उन्होंने कहा, ‘दसॉल्ट के स्पेक्ट्रा इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम ने भी इस बात की पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ऊंचाई पर संघर्ष करते हुए विमान में किसी भी तरह का शत्रुतापूर्ण संपर्क दर्ज नहीं किया गया.’
ट्रैपियर ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डसॉल्ट को जो फ्लाइट लॉग्स भेजे गए, उनमें भी लड़ाई के दौरान किसी गोलीबारी से जुड़े नुकसान का कोई संकेत नहीं थे.’
डसॉल्ट कभी अपनी ऑपरेशनल नुकसान को नहीं छिपाती: CEO
डसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर का बयान ऐसे समय पर सामने आया है कि जब राफेल विमानों को लेकर जानबूझकर गलत सूचनाएं फैलाने की बात सामने आ रही है. ट्रैपियर ने यह भी कहा कि डसॉल्ट एविएशन ने कभी भी अपने विमानों से जुड़े किसी भी ऑपरेशनल नुकसान को नहीं छिपाया है.







