पटना के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति, पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल पर फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशहा निवासी बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल ने आरोप लगाया कि अवधेश मंडल ने अपने आदमियों के जरिए पहले उसका अपहरण करवाया, फिर अपने घर ले जाकर दबिया से उसके सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भोला मंडल का दावा है कि अवधेश मंडल उसकी हत्या करना चाहते थे. इस संबंध में भोला मंडल ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
भोला मंडल ने बताया कि कल शाम 3:00 बजे वह भवानीपुर बाजार जा रहा था, तभी एक एक्सयूवी गाड़ी से कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया और अवधेश मंडल के घर ले गए. वहां अवधेश मंडल ने गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर दबिया से हमला कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. भोला मंडल ने कहा कि पांच साल पहले भी अवधेश मंडल ने उस पर जानलेवा हमला किया था.
पिछले महीने ही जेल से बाहर आए हैं अवधेश मंडल
वहीं, इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर अवधेश मंडल ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं और उन्हें राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है. घटना के बारे में रुपौली विधायक शंकर सिंह की पत्नी और जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह ने कहा कि अवधेश मंडल पिछले माह ही जेल से बाहर आए हैं और अब फिर से इलाके में दहशत फैलाना चाहते हैं.
सुनीता सिंह ने कहा कि शंकर सिंह के रहते उस क्षेत्र में अवधेश मंडल की दबंगई नहीं चलने दी जाएगी और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस मामले में धमदाहा एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी ने बताया कि भवानीपुर थाना में पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है और जांच की जा रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.







