बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. जहां एक ओर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं विपक्षी महागठबंधन भी दावा कर रहा है कि जनता बदलाव चाहती है. इस बीच आए कुछ ताजा ओपिनियन पोल और राजनीतिक बयानों ने चुनावी हवा को और गर्म कर दिया है.
राजद का दावा- ‘तेजस्वी की बन रही सरकार’
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि अब तक 3 से 4 सर्वे आ चुके हैं. सभी में तेजस्वी यादव की अगुवाई में सरकार बनती दिख रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने केंद्र सरकार और एनडीए पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वे चुनाव आयोग के माध्यम से गड़बड़ी कराने की कोशिश कर सकते हैं.
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठे सवाल
राजद की तरफ से यह संकेत भी दिया गया है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर नजर रखी जाएगी. मृत्युंजय तिवारी का कहना था कि विपक्ष को डर है कि कहीं सत्ता पक्ष अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संस्थाओं का गलत इस्तेमाल न करे.
एनडीए में सीट बंटवारे पर मंथन तेज
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जदयू और लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गहन मंथन जारी है. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. बीजेपी की कोशिश है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एकजुट होकर सत्ता में वापसी सुनिश्चित की जाए.







