तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि NDA में कुछ भी ठीक नहीं है। लोग एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. तेजस्वी ने आज बिहार कैबिनेट के बिहार में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाए जाने के निर्णय पर कहा कि कई एयरपोर्ट बनाने का फैसला तो 2015 वाली सरकार में ही ले लिया गया था. लेकिन, सिर्फ एयरपोर्ट बनने से कुछ नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि हवाई जहाज के आसमान छूते किराए के बारे में क्या कहना है? प्रधानमंत्री तो कहते थे चप्पल वाला भी हवाई सफर करेगा, आज क्या हाल है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि जितनी बार आना है आएं, लेकिन यह बताएं कि इन 11 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? एक चीनी मिल तक तो वो वापस शुरू नहीं करवा पाए. उन्होंने अपने पहले दौरे में ही कहा था कि हम बहुत जल्द चीनी मिल शुरू करवाएंगे और इसके चीनी से बनी चाय पियेंगे. हमें तो इंतजार है कि वो कब यहां के चीनी मिल की चीनी से बनी चाय पियेंगे.
इधर, तेजस्वी ने निशांत कुमार की रणनीति में आने के सवाल पर कहा कि जिसे आना है आए, कोई किसी को रोक थोड़े ना रखा है. तेजस्वी ने बिहार में दामाद आयोग की अपनी मांग को एक कदम आगे बढ़ाते हुए बिहार सरकार से जीजा आयोग और मेहरारू बनाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि इस पर हमें ज्यादा कुछ नहीं कहना, लेकिन देश की स्थिति देख लीजिए. देश में कितनी बेरोजगारी है. ये लोग मुफ्त में राशन बांटकर ही खुश हैं. देश की चिंता इन लोगों को नहीं है. देश में बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है. लोगों के घर का क्या हाल है, शिक्षा और स्वास्थ्य का क्या हाल है, इस पर बात करनी चाहिए. प्रधानमंत्री परिवारवाद की बात करते हैं, बिहार आकर देखें क्या हो रहा है?