बिहार की राजधानी पटना से सटे पुनपुन में बिहार सरकार बड़ा काम करने जा रही है. दरअसल पुनपुन में बिहार का सबसे बड़ा खेलगांव बनाया जाएगा. ऐसे में पुनपुन के मदारपुर और डुमरी गांव की जमीन पर बनने जा रहे खेलगांव को लेकर इलाके में खुशी और उत्साह का माहौल है. वर्षों तक उपेक्षा झेल चुके इन गांवों में अब विकास की बयार बह रही है. खेलगांव बनने की खबर से ही स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगी है, क्योंकि इससे न केवल क्षेत्र में खेल को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के अवसर भी बढ़ेंगे. हालांकि किसानों को जमीन जाने का मलाल भी है. उनका कहना है कि खाने के लिए खेती की जमीन चली जाएगी तो मुश्किल होगा.
इस पहल का असर जमीन के बाजार पर भी साफ देखा जा रहा है।.जहां पहले इन इलाकों की जमीनों में कोई रुचि नहीं दिखाता था, वहीं अब जमीनों की मांग और कीमत दोनों में तेजी आई है. मदारपुर और डुमरी के आसपास के क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहे हैं. स्थानीय लोग खेलगांव के निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मानते हैं कि यह परियोजना बिहार को खेल के राष्ट्रीय नक्शे पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
100 एकड़ में फैला होगा स्पोर्ट्स विलेज
बता दें, बिहार में खेल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने राजधानी पटना से करीब 15 किलोमीटर दूर पुनपुन के में राज्य का सबसे बड़ा खेलगांव (स्पोर्ट्स विलेज) बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. यह स्पोर्ट्स विलेज 100 एकड़ जमीन में फैला होगा और इसमें ओलंपिक स्तर की आधुनिक खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस परियोजना के लिए पहले चरण की वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है और मदारपुर व डुमरी गांव की निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. पुनपुन के साथ-साथ गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, सहरसा और पूर्णिया में भी खेलगांव बनाए जाएंगे, लेकिन पुनपुन का खेलगांव आकार और सुविधाओं के लिहाज से सबसे बड़ा होगा.
खेलगांव में मिलेंगी ये सुविधाएं
खेलगांव में एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल व क्रिकेट मैदान, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट, कबड्डी और खो-खो मैदान, खिलाड़ियों और कोचों के लिए आवासीय परिसर, आधुनिक जिम, फिटनेस सेंटर और फिजियोथेरेपी यूनिट, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और कैफेटेरिया शामिल है. यह योजना बिहार की नई खेल नीति के तहत लागू की जा रही है, जिसका उद्देश्य राज्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करना है.







