बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी सुप्रीमो जीतनराम मांझी पहुंचे हैं। शाह के आवास पर दोनों की मुलाकात हो रही है। मांझी 30-40 सीटों की डिमांड कर चुके हैं। ज्यादा सीटों के लिए वो काफी दिनों से एनडीए के घटक दलों पर प्रेशर बना रहे हैं। कई बार पब्लिक फोरम में भी अपनी डिमांड रख चुके हैं।
बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने रविवार को दरभंगा के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष आर.के. दत्ता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पंचायत से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था। इस बैठक में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने बताया कि उनकी पार्टी की किस क्षेत्र में और किन सीटों पर नजर है।
NDA गठबंधन के तहत ही लड़ेंगे चुनाव: संतोष सुमन
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘हम सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं।’
दरभंगा, कुशेश्वरस्थान और अन्य सीटों पर फोकस: मंत्री सुमन
सुमन ने बताया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में हम पार्टी ने दरभंगा से एक सीट पर चुनाव लड़ा था। इस बार भी दरभंगा ग्रामीण और कुशेश्वरस्थान समेत कुछ अन्य सीटों पर पार्टी ने नजर गड़ाई है। कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन सीटों की संख्या पर अंतिम फैसला पार्टी और गठबंधन स्तर पर लिया जाएगा।
सभी सीटों पर तैयारी, गठबंधन प्रत्याशियों को भी मिलेगा समर्थन
मंत्री ने कहा, ‘जहां हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी, वहां गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती से समर्थन दिया जाएगा। हम पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में जुटेंगे और एनडीए का 225 सीटों का लक्ष्य पूरा करेंगे।’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आवश्यकता पड़ने पर हम पार्टी 243 सीटों पर भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।







