जयनगर पटना रूट पर प्रस्तावित नमो भारत एक्सप्रेस की रैक पटना पहुंच चुकी है. आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 6 डब्बों वाली इस रैक को दानापुर रेल मंडल के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स लाया गया है, जहां इसकी मैकेनिकल जांच की जा रही है. पीएम मोदी झंझारपुर में रेल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ इस ट्रेन को स्पेशल के रूप में परिचालन शुरू करेंगे. बता दें कि वंदे मेट्रो ट्रेन अभी दिल्ली और मेरठ रूट पर सफलतापूर्वक चल रही है अब यह बिहार में भी चलने लगेगी. बताया जा रहा है कि आम लोगों के लिए यह ट्रेन बेहद ही बेहतरीन और सुविधाजनक साबित होगी.
बता दें कि वंदे भारत को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. बिहार में चलने वाली या पहले इंटरसिटी ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. पटना और मोकामा समेत यह जिन रूटों पर चलेगी उसकी जानकारी भी आ गई है.इस ट्रेन का रूट भी निर्धारित कर लिया गया है. पहली वंदे मेट्रो ट्रेन पटना से मोकामा के रास्ते दरभंगा और मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी. फिर जयनगर से इस रूट से वापस पटना आएगी.
मेट्रो ट्रेन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन
ट्रायल की तैयारी
वंदे मेट्रो ट्रेन की रैक दानापुर मंडल में आने के साथ ही इसके ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि इस ट्रेन के लिए लोको पायलट समय टेक्निकल स्टाफ की टीम भी बना दी गई है और जल्दी ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन की खासियत है कि इसमें आने वाले समय में 12 से 16 कोच रहेंगे और 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. वहीं, 2000 से अधिक यात्री खड़े होकर भी इस ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे.
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1000 यात्री बैठकर तो 2000 पैसेंजर खड़े होकर कर सकेंगे यात्रा.
पांच घंटे तय होगी दूरी
वंदे भारत ट्रेन की यात्रा बेहद सुविधाजनक होगी. बता दें कि अभी पटना से जयनगर के बीच की दूरी 6 से 7 घंटे में तय होती है, लेकिन वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने से यह साढ़े चार से पांच घंटे में तय हो जाएगी. जानकारी यह भी मिली है कि इस ट्रेन का किराया भी आम ट्रेनों की तुलना में बेहद ही किफायती होगा. ऐसे में वंदे मेट्रो ट्रेन से यात्रियों को समय और धन दोनों की बचत होगी.
कार्यक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन 24 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11:40 बजे खुलेगी। दोपहर 12:25 बजे मधुबनी पहुंचेगी। 12:55 बजे सकरी, 13:40 पर दरभंगा और 15:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से ट्रेन बरौनी 16:15 बजे, मोकामा 17:15 और पटना शाम के 18:30 बजे पहुंचेगी। सप्ताह में 6 दिन ट्रेन चलेगी। जयनगर से पटना तक 4 घंटा 50 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी।

सहरसा लोकमान्य तिलक के लिए भी शुरू होगी अमृत भारत ट्रेन
डीआरएम ने बताया कि मेट्रो की तरह इस ट्रेन की बोगी होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके अलावा 24 अप्रैल से समस्तीपुर रेलवे मंडल के सहरसा लोकमान्य तिलक के बीच भी अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन सहरसा से सुबह 11:40 में खुलेगी और समस्तीपुर 15:00 बजे पहुंचेगी।
समस्तीपुर से खुलकर मुजफ्फरपुर पटना दानापुर होते हुए अगले दिन यानी 25 अप्रैल को रात के 23:30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। यह कंपलीट नॉन एसी ट्रेन होगी। इस ट्रेन में 11 सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच, एक पेंट्री कार के अलावा 2 दिव्यांग कोच होंगे। जिसमें लगेज वान व गार्ड वान शामिल होंगे।
बिथान-समस्तीपुर के बीच भी शुरू होगी ट्रेन का परिचालन
डीआरएम के मुताबिक समस्तीपुर रेलवे मंडल के बिथान समस्तीपुर के बीच भी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। बिथान से यह ट्रेन सुबह 11:40 बजे खुलेगी। हसनपुर, रुसेरा घाट, नरहन अंगार घाट भगवानपुर देसुआ होते हुए दोपहर 13:50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
बता दें कि करीब 1 वर्ष पूर्व हसनपुर से बिथान रेलवे लाइन बनकर तैयार हुआ था। सीआरएस ने ट्रेन चलाने को लेकर अनुमति भी प्रदान की थी, लेकिन अब तक ट्रेन सेवा शुरू नहीं हो पाई थी।







