अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। अगले दो दिनों तक गृह मंत्री बीजेपी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। साथ ही सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगें। अमित शाह का यह बिहार दौरा कई वजहों से खास माना जा रहा है।अमित शाह अपने बिहार दौरे में सूबे को कई सौगातें भी देने जा रहे हैं।
शाह आज शाम पटना पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। यहां पहुंचकर सबसे पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे , जहां भाजपा के तमाम सांसद, विधायक और पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों पर अहम बैठक होगी।
इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अमित शाह बैठक करेंगे और चुनाव की रणनीतियों को फाइनल टच देंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी की सूची पर लगाएंगे अंतिम मुहर
अमित शाह एक तरफ जहां चुनावी रणनीति को धार देंगे, वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के नए बनाए जाने वाले सदस्यों की सूची पर भी मुहर लगा सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल प्रदेश कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं, जिस पर मुहर लगने की संभावना है।
अमित शाह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
अमित शाह 30 मार्च को सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। कई विकास योजनाओं का भी उद्घाटन करने वाले हैं। मिथिला के लिए सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जिससे मखाना से जुड़े किसानों को फायदा मिलेगा।
साथ ही जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे सस्ती दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पटना में दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में नया हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे।
गोपालगंज में चुनावी जनसभा और जनता से संवाद
30 मार्च को अमित शाह गोपालगंज में चुनावी जनसभा करेंगे, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की धार बढ़ेगी। माना जा रहा कि अपने भाषण में जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे और विपक्ष पर निशाना साध सकते हैं।
अमित शाह के दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और जोश भरने की तैयारी है। पार्टी का फोकस “मोदी सरकार के 10 साल” के विकास कार्यों की जनता के बीच ले जाना है।
एनडीए के साथ होगी बैठक
30 मार्च को अमित शाह एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। माना जा रहा कि इस बैठक में सभी दलों की एकजुटता और आपसी मजबूती पर चर्चा करेंगे। साथ ही रणनीति को सामने रखेंगे।
नीतीश के साथ अमित शाह और NDA की बैठक
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘गोपालगंज से लौटने के बाद शाह राजग की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वह अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे।’ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहा है और इस बैठक में उनकी पार्टी भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद(यू) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तथा जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल होंगे।
बिहार को अमित शाह देंगे ये तोहफे
गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 29-30 मार्च को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अमित शाह 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की कई योजनाओं का तोहफा देते हुए उनका उद्घाटन भी करेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह के बापू सभागार वाले कार्यक्रम में बिहार के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर सहयोग समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों और 300 हैंडलूम वीवर्स समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी तोहफा देंगे।







