बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनावी बयानबाजी के साथ-साथ पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। पटना में एक बार फिर राबड़ी देवी के आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया है। इसमें NRC और वक्फ संशोधन बिल को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
पोस्टर पर मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ लिखा, ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके….। NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं। WAQF पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।’ पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है।
नीतीश कुमार को नॉन सीरियस सीएम बताया था
इससे पहले 23 मार्च को राबड़ी देवी के आवास के बाहर मुख्यमंत्री को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था। इसमें नीतीश कुमार को नॉन सीरियस सीएम बताया गया था। पोस्टर पर मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ लिखा, ‘द नॉन सीरियस चीफ मिनिस्टर, जन गण मन अधिनायक जय हे नहीं, कुर्सी कुर्सी कुर्सी कुर्सी जय हे।’
हालांकि ये पोस्टर किस संगठन की ओर से लगाया था। इसका कोई जिक्र नहीं किया था। किसी राजनीतिक दल या संगठन का नाम इस पर नहीं लिखा गया था।

सीएम को बताया था खलनायक
22 मार्च को भी राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया था। जिसमें नीतीश कुमार को ‘खलनायक’ बताया गया था।
पोस्टर पर लिखा था, ‘नायक नहीं, जी हां मैं हूं खलनायक। हां, मैंने किया है महिलाओं का अपमान। गांधी जी का किया है अपमान। अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां, मैं हूं खलनायक।’