इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज होगा। सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत होगी। IPL 2025 के आगाज से कुछ दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने होली के खास अवसर पर अपने कप्तान का ऐलान किया। दिल्ली ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया। इसके साथ ही सभी टीमों के कप्तान तय हो गए। अब IPL 2025 में जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा। ओपनिंग सेरेमनी भी कोलकाता में ही होगी।
1. इस सीजन कितनी टीमें खेल रही हैं? 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। BCCI ने 2022 में टीमों को 8 से बढ़ाकर 10 कर दिया था। तब से लीग में 10 टीमें ही खेल रही हैं।
2. किस ग्रुप में कौन-सी टीम है? 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की 4 टीमों से 2-2 मैच खेलेगी, जबकि दूसरे ग्रुप की 4 टीमों से एक-एक और पांचवीं टीम से 2 मैच खेलेगी। मान लीजिए ग्रुप-ए की टीम CSK अपने ग्रुप में KKR, RR, RCB और PBKS से 2-2 मैच खेलेगी। वहीं, दूसरे ग्रुप-बी की एक टीम मुंबई के खिलाफ चेन्नई के 2 मैच होंगे, वहीं हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ 1-1 मैच होगा।
3. कितने वेन्यू पर मैच होंगे? 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम वेन्यू के अलावा, 3 टीमों ने सब्स्टिट्यूट वेन्यू भी रखे हैं।
- गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम के 2 मैच होंगे।
- धर्मशाला पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे।
- विशाखापट्टनम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम 2 मैच खेलेगी।
4. सबसे ज्यादा मैच कहां होंगे? सबसे ज्यादा 9-9 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। यहां टीम के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के 2-2 मुकाबले भी होंगे।
- IPL में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच पिछली चैंपियन के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दोनों मैच होंगे। कोलकाता में 23 मई को क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा।
- पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में भी 2 प्लेऑफ मैच होंगे। यहां 20 मई को क्वालिफायर-1 और 21 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा
- 5. क्या ऑक्शन के बाद भी टीमों ने खिलाड़ी बदले? हां, मेगा ऑक्शन के बाद कुछ टीमों ने अलग-अलग कारणों से अपने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट जारी किए। हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं। वहीं अल्लाह गजनफर, लिजाड विलियम्स, ब्रायडन कार्स और उमरान मलिक इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं।
-
6. क्या एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा? नहीं, लीग के दौरान शनिवार और रविवार को डबल हेडर मैच होते हैं। डबल हेडर यानी कि एक दिन में दो मुकाबले। इस बार 12 डबल हेडर होंगे। 22 मार्च से हर दिन मैच खेले जाएंगे। 18 मई को ग्रुप स्टेज खत्म होगा। प्लेऑफ के दौरान 19, 22 और 24 मई को मैच नहीं होंगे।
- 18वें सीजन का पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा। दोपहर 3.30 बजे से SRH और RR हैदराबाद में भिड़ेंगी। वहीं शाम 7.30 बजे से मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मार्च में इसके बाद 30 तारीख को ही डबल हेडर होगा।
- अप्रैल में 5, 6, 12, 13, 19, 20 और 27 तारीख को एक दिन में 2 मैच होंगे। वहीं मई में 4, 11 और 18 तारीख को डबल हेडर खेले जाएंगे। सभी डबल हेडर शनिवार या रविवार को ही होंगे।
7. प्लेऑफ स्टेज कब से शुरू होगा? प्लेऑफ स्टेज 20 मई को शुरू होगा, इस दिन क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। फिर 21 मई को एलिमिनेटर, 23 मई को क्वालिफायर-2 होगा। फिर 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
-
8. क्या इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल इस बार भी रहेगा? हां, इस सीजन भी इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल रहेगा। BCCI ने 28 सितंबर 2024 को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल को 2025 से 2027 तक जारी रखने का फैसला किया था। इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत टीमें बीच मैच में किसी एक प्लेयर को बेंच पर बैठे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं। हालांकि, रिप्लेस किया गया खिलाड़ी उस मैच में वापस नहीं आ सकता है। इस तरह एक मुकाबले में एक टीम से 12 खिलाड़ी खेलते हैं।
9. एक टीम की प्लेइंग-11 में कितने विदेशी खेल सकते हैं? किसी टीम की प्लेइंग-11 में विदेश के 4 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं, बाकी 7 भारतीय खिलाड़ियों को मौका देना होगा। टीमें चाहें तो 11 भारतीय प्लेयर के साथ भी उतर सकती हैं।
10. मैच टाई हुआ तो क्या होगा? दोनों टीमें अगर अपनी-अपनी पारियों में बराबर रन बनाती हैं तो मैच टाई होता है। इसके बाद फैसले के लिए सुपर ओवर खेला जाता है। इसमें दोनों टीमें 1-1 ओवर बैटिंग करती हैं, ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होती है। सुपर ओवर भी टाई रहा तो अगला सुपर ओवर होगा। यह तब तक होगा, जब तक नतीजा नहीं आ जाता।
11. मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? मैच किसी भी कारण से बेनतीजा रहता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। मैच जीतने पर 2 और हारने पर कोई पॉइंट नहीं मिलता। बारिश के कारण मैच रुकने की स्थिति में DLS मेथड लागू होगा। हालांकि, इसमें भी नतीजे के लिए दूसरी पारी में कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है। वहीं, प्लेऑफ स्टेज में नतीजे के लिए दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
-
12. प्लेऑफ मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? अगर प्लेऑफ मैच के दौरान बारिश होती है या फिर मैच बेनतीजा रहता है, तो रिजर्व-डे पर खेला जाएगा। रिजर्व-डे पर भी फैसला नहीं हो सका तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं, अगर फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे पर भी नहीं हो पाता तो दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर की जाएगी।
IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को सभी टीमों के कप्तानों के नाम तो पता चल चुके हैं लेकिन सपोर्ट स्टाफ की ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। तो आइए जानते हैं किस टीम के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन शामिल हैं और किस टीम का कोच कौन है?
IPL 2025 में सभी 10 फ्रेंचाइजी का सपोर्ट स्टाफ इस प्रकार है:
मुंबई इंडियंस (MI)
- आइकन: सचिन तेंदुलकर
- कोच: महेला जयवर्धने
- बल्लेबाजी कोच: कायरन पोलार्ड
- बॉलिंग कोच: लसिथ मलिंगा और पारस महाम्ब्रे
- क्रिकेट निदेशक: राहुल सांघवी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- कोच: स्टीफन फ्लेमिंग
- बल्लेबाजी कोच: माइकल हसी
- बॉलिंग कंसलटेंट: एरिक सिमंस
राजस्थान रॉयल्स (RR)
- हेड कोच: राहुल द्रविड़
- बैटिंग कोच: विक्रम राठौर
- बॉलिंग कोच: शेन बॉन्ड
- क्रिकेट निदेशक: कुमार संगकारा
गुजरात टाइटन्स (GT)
- कोच: आशीष नेहरा
- बल्लेबाजी कोच: पार्थिव पटेल
- असिस्टेंट कोच: मैथ्यू वेड
- क्रिकेट निदेशक: विक्रम सोलंकी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- हेड कोच: डेनियल विटोरी
- असिस्टेंट कोच: साइमन हेल्मोट
- तेज गेंदबाजी कोच: जेम्स फ्रैंकलिन
- स्पिन-गेंदबाजी और रणनीतिक कोच: मुथैया मुरलीधरन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- कोच: एंडी फ्लावर
- मेंटर और बैटिंग कोच: दिनेश कार्तिक
- बॉलिंग कोच: ओमकार साल्वी
- क्रिकेट निदेशक: मो बोबाट
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- हेड कोच: जस्टिन लैंगर
- असिस्टेंट कोच: लांस क्लूजनर, जोंटी रोड्स, प्रवीण तांबे और श्रीधरन श्रीराम
- मेंटर: जहीर खान
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- कोच: हेमंग बदानी
- बॉलिंग कोच: मुनाफ पटेल
- असिस्टेंट कोच: मैथ्यू मॉट
- क्रिकेट निदेशक: वेणुगोपाल राव
- टीम मेंटर: केविन पीटरसन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
- मेंटर: ड्वेन ब्रावो
- बल्लेबाजी कोच: अभिषेक नायर
- बॉलिंग कोच: भरत अरुण
- असिस्टेंट कोच: ओटिस गिब्सन
पंजाब किंग्स (PBKS)
- हेड कोच: रिकी पोंटिंग
- असिस्टेंट कोच: ब्रैड हैडिन
- स्पिन बॉलिंग कोच: सुनील जोशी
- फास्ट बॉलिंग कोच: जेम्स होप्स







