महाकुंभ स्नान कर लौट रहे लोगो के लिए आज का दिन काल के सामान था , पहली घटना देर रात UP के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ जहां पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना बिहार के आरा में हुई जहां पटना के रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बिहार के आरा में एक अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह भोजपुर जिले के जगदीशपुर इलाके में हुआ, जब सभी मृतक महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एक साथ 6 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी लोग पटना जिले के निवासी हैं। सभी मृतक पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य जगहों के बताए जाते हैं । सभी लोग एक ही परिवार और सगे संबंधी बताए जाते हैं। पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सुदामा कालोनी निवासी संजय कुमार अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ कुंभ नहाने के लिए 19 फरवरी की रात दो अलग-अलग गाड़ियों से प्रयागराज गए थे। कुल 12 से 13 लोग स्कार्पियो और बेलेनो कार में थे। हादसा सुबह तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। बाद में जेसीबी की मदद से कार को हटाकर दबे मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
जानकारी अनुसार हादसा मोहनियां-आरा फोरलेन पर दुल्हिनगंज-इसाढ़ी के बीच हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट और इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ड्राइवर को आई नींद?
प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी। जिसके कारण उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देखा और सीधे जाकर टकरा गया। गुरुवार की रात सभी लोग स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार आरा-मोहनिया हाइवे पर दुल्हिनगंज के समीप हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। जिसमें कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। कार संजय कुमार के पुत्र लाल बाबू चला रहे थे।
हादसे में मृत लोगों की सूची
1.संजय कुमार, उम्र-62, (पिता) (स्व विशुन देव प्रसाद) पता-जकनपुर,सुदामा कॉलोनी,थाना जकक्नपुर ,पटना
2. करुणा देवी(पत्नी), उम्र-58, पति (संजय कुमार)
3.लाल बाबू सिंह(बेटा), उम्र-25,पिता…संजय कुमार
4,प्रियम कुमारी(भतीजी), उम्र- 20, पिता (कौशलेंद्र कुमार)
5आशा किरण, उम्र-28, पिता (आनंद सिंह) पता,कुम्हरार ,पटना
6जूही रानी, उम्र-25,पिता (चंद्रभूषण प्रसाद) पता.कड़रा, थाना..घोसवरी, मोकामा, जिला पटना
बाद में हादसे की सूचना पर पटना से आरा पहुंचे सगे-संबंधी
दूसरी स्कॉर्पियो कार में सवार मृतक संजय कुमार के बहनोई पप्पू कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी पटना के करीब पहुंच गई थी । वे आगे-आगे चल रहे थे। दूसरी ओर बेलोनो कार पीछे थी। इस दौरान हादसे की सूचना मिलने पर वे लोग वापस आरा आए। इसके अलावा अन्य सगे संबंधी भी सदर अस्पताल,आरा पहुंच गए। स्वजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी मदद की और पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान छपरा के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
दूसरे हादसे में पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात 10 बजे UP के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ।
मृतकों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं।
सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि डॉ. सोनी के असिस्टेंट दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर सलाउद्दीन को नींद आने पर दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया था।
कार रोड साइड में खड़े गिट्टी लदे ट्रक में जाकर पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है। जिस बेटी ने दूसरों की ज़िंदगी बचाने का संकल्प लिया था, उसे इस तरह खो देना असहनीय है।


‘यादों में वो हमेशा जिंदा रहेगी’
सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी अपने फेसबुक पर शेयर की। सांसद ने लिखा-
मेरे चचेरे बहनोई दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन परिवार को अपूरणीय क्षति है। इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना असंभव है। यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन यादों में वो हमेशा जीवित रहेगी।

पूर्णिया में नर्सिंग होम था
सांसद की भांजी सोनी यादव पेशे से डॉक्टर थीं। डॉ. सोनी यादव जनता चौक रेलवे ढाला इलाके में पति और बच्चों के साथ रहती थीं। पति डॉ. मुकेश यादव भी पेशे से डॉक्टर हैं।
सोनी के जुड़वां बेटे हैं। जिस वक्त हादसा हुआ पति और बच्चे घर पर ही थे। पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके में इनका दुर्गा नर्सिंग होम नाम का निजी हॉस्पिटल है।

3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कासिमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी, सदर SDM और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
ट्रेलर में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए पहले ट्रैक्टर मंगवाया गया। काफी मशक्कत के बाद भी कार बाहर नहीं निकाली जा सकी।
इसके बाद ट्रेलर को ऊपर उठाने के लिए क्रेन बुलाई गई। पर फिर भी कार नहीं निकली। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद कार के गेट को तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।







